लव मैरिज के एक माह बाद महिला की मौत, पति पर चाय में जहर देकर हत्या का आरोप
BREAKING
नई शुरू की गई ईएलआई योजना पर क.भ.नि.सं., आंचलिक कार्यालय (पंजाब एवं हिमाचल प्रदेशअंचल) द्वारा प्रैस वार्ता का आयोजन चंडीगढ़ में स्कूल बस पलटी; डिवाइडर पर लोहे की ग्रिल से टकराई, सेक्टर-43 की तरफ आ रही थी, हादसे के बाद आधी सड़क ब्लॉक उत्तराखंड से लैंडस्लाइड का खौफनाक वीडियो; नीचे सड़क पर गुजर रहे थे लोग, अचानक भरभराकर गिरा पहाड़, यहां देखें मौके का पूरा मंजर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण; नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में चुनाव से पहले महिला आरक्षण पर फैसला डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप

लव मैरिज के एक माह बाद महिला की मौत, पति पर चाय में जहर देकर हत्या का आरोप

लव मैरिज के एक माह बाद महिला की मौत

लव मैरिज के एक माह बाद महिला की मौत, पति पर चाय में जहर देकर हत्या का आरोप

बिजनौर जिले में एक नवविवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई । बताया जा रहा है कि उसकी शादी एक महीने पहले ही हुई थी । विवाहिता की मौत के बाद पति और ससुराल वाले उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। विवाहिता की की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां की रहने वाली फरजाना की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हो गई । मृतका के परिवार वालों का आरोप है कि फरजाना की शादी लव मैरिज से 14 मई को चहशीरी के रहने वाले अजहर के साथ हुई थी । शादी के एक हफ्ते बाद ही अजहर फरजाना को उसके घर छोड़कर अपना घर बन्द कर चला गया था, जिसकी अगले दिन पुलिस से पीड़ित ने शिकायत की थी ।

पति पर जहर देकर मारने का आरोप

फरजाना को उसके पति अज़हर ने सोमवार को नहटौर में फैसले के लिए बुलाया था । आरोप है कि वहां पर उसने पानी या चाय में जहर मिलाकर उसको दे दिया। हालत बिगड़ने पर पति और ससुराल वाले उसको अस्पताल लेकर पहुंचे । गंभीर हालत में डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर शाम चार बजे फरजाना की मौत हो गई ।

पुलिस पर मामला टालने का आरोप

परिवार वालों का आरोप है कि ससुराल वाले शव को अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गए थे । पीड़ित परिजनों का यह भी कहना है की पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। बिजनौर पुलिस नहटौर पुलिस पर और नहटौर पुलिस बिजनौर पुलिस पर टाल रही है।