मोहाली में दूध के छह सैंपलों में मिला पानी

मोहाली में दूध के छह सैंपलों में मिला पानी

मोहाली में दूध के छह सैंपलों में मिला पानी

मोहाली में दूध के छह सैंपलों में मिला पानी

मोहाली। फेज-एक में पंजाब डेयरी विकास बोर्ड की तरफ से दूध जांच कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान 29 दूध के सैंपलों की जांच की गई। इनमें छह दूध के सैंपलों में पानी की मिलावट पाई गई। हालांकि इसके अलावा दूध में किसी भी तरह का कोई हानिकारक पदार्थ नहीं मिला। इस मौके बताया गया कोई भी व्यक्ति सेक्टर-76 स्थित जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स की इमारत में कमरा नंबर 434 में जाकर दूध की जांच करवा सकता है। यह कमरा डिप्टी डायरेक्टर डेयरी का है। दूध की जांच सुबह नौ से 11 बजे तक की जाती है। इसके अलावा कोई अन्य जानकारी लेने के लिए विभाग के हेल्पालाइन नंबर 95928-13411 पर संपर्क किया जा सकता है। इस मौके संस्था के प्रधान इंजीनियर पीएस विरदी ने भूमिका निभाई। इस मौके सुुखविंदरसिंह व गुरप्रीत सिंह विशेष तौर पर हाजिर थे।