Voting for 222 seats of Shimla Municipal Corporation and Panchayati Raj Institutions will be held today

आज होगे शिमला नगर निगम और पंचायती राज संस्थाओं की 222 सीटों के लिए मतदान

Voting for 222 seats of Shimla Municipal Corporation and Panchayati Raj Institutions will be held today

Voting for 222 seats of Shimla Municipal Corporation and Panchayati Raj Institutions will be held to

नगर निगम शिमला के चुनाव और पंचायती राज संस्थाओं की 222 सीटों के उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। इन सभी सीटों के लिए मतदान सुबह 8:00 शुरू हुआ और 4:00 बजे तक जारी रहेगा। पंचायत प्रधान, उपप्रधान और सदस्यों के मतों की गणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय में होगी जबकि शहरी निकायों की मतगणना भी संबंधित मुख्यालय में चुनाव के बाद होगी। नगर निगम शिमला और पालमपुर के लिए मतों की गिनती 4 मई को सुबह 10:00 बजे की जाएगी। ईवीएम लेकर पोलिंग पार्टियां सोमवार को अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो गई हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार नगर निगम शिमला के सामान्य चुनाव के लिए, अन्य शहरी निकायों में नगर निगम पालमपुर, नगर पंचायत ज्वाली, जिला कांगड़ा नगर पंचायत राजगढ़, जिला सिरमौर के एक-एक वार्ड एवं पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न पदों का मतदान शामिल है। इनके लिए मतदान दल पहुंच चुके हैं। चुनाव अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला ने 10 अति संवेदनशील व 50 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग के सभी प्रबंध पूरे कर लिए हैं। आयोग ने वेब कास्टिंग से इन मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखने के आदेश दिए हैं, जिससे पूर्ण पारदर्शिता से चुनाव प्रक्रिया को अंजाम दिया जा सके।