Action taken in UT South-West Division on New Year's Eve, Maloya police stationनववर्ष की पूर्व संध्या पर यूटी साउथ-वेस्ट डिविजन में कार्रवाई, थाना मलोया पुलिस न

नववर्ष की पूर्व संध्या पर यूटी साउथ-वेस्ट डिविजन में कार्रवाई, थाना मलोया पुलिस ने दर्ज किए तीन मामले

undefined

Action taken in UT South-West Division on New Year's Eve, Maloya police station

नववर्ष की पूर्व संध्या पर यूटी साउथ वेस्ट डिविजन के अंतर्गत थाना मलोया पुलिस ने सबसे पहले तीन अलग-अलग मामले दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने सभी मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।

यह कार्रवाई यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा-निर्देशों पर इंस्पेक्टर जसबीर सिंह की सुपरविजन में की गई।


केस नंबर-1: ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में अवैध शराब बरामद

जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 10:20 बजे, थाना मलोया की टीम में शामिल हेड कांस्टेबल अजय कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान ईडब्ल्यूएस कॉलोनी, मलोया में एक घर के पास एक व्यक्ति के पास से बिना लाइसेंस/परमिट 50 क्वार्टर शराब बरामद की गई।

पुलिस ने मौके पर ही आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।


केस नंबर-2: डीएमसी गांव के पास 51 क्वार्टर देसी शराब जब्त

दूसरे मामले में थाना मलोया पुलिस की टीम में शामिल हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग पर थे। पुलिस पार्टी जब डीएमसी गांव के पास पहुंची तो एक व्यक्ति के कब्जे से 51 क्वार्टर शौकीन संतरा देसी शराब बरामद की गई।

आरोपी शराब से संबंधित कोई लाइसेंस या परमिट नहीं दिखा सका। पुलिस ने उसे आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है। बाद में उसे भी जमानत पर रिहा कर दिया गया।


केस नंबर-3: बिना अनुमति हुक्का सर्व करने पर कैफे संचालक गिरफ्तार

तीसरे मामले में थाना मलोया की टीम में शामिल एएसआई उमेद सिंह अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान मलोया स्थित एक कैफे क्लब के पास जांच में सामने आया कि वहां जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बिना हुक्का सर्व किया जा रहा है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्लब संचालक दीपक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पांच हुक्के भी बरामद किए, जो बिना अनुमति के चलाए जा रहे थे। आरोपी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।


पुलिस का सख्त संदेश

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नववर्ष के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग और निगरानी की जा रही है। अवैध शराब बिक्री, नशे और नियमों के उल्लंघन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।