20,000 रुपए की रिश्वत लेते फायर अफसर को विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

20,000 रुपए की रिश्वत लेते फायर अफसर को विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

Vigilance Bureau Arrested a Fire Officer

Vigilance Bureau Arrested a Fire Officer

चंडीगढ़, 12 अगस्त 2025: Vigilance Bureau Arrested a Fire Officer: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत आज अबोहर में तैनात फायर अफसर वरिंदर कथूरिया को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता ऋषव कालिया, निवासी तहसील अबोहर, जिला फाजिल्का से रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता नए अग्निशामक यंत्र बेचने और पुराने यंत्रों को रिफिल करने का कार्य करता है।

प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी फायर अफसर वरिंदर कथूरिया ने बिलों के निपटारे के लिए कमीशन के रूप में 25,000 रुपए से 30,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके अलावा, शिकायतकर्ता अपने अन्य बिलों के निपटारे के लिए भी आरोपी के घर मिला था।

शिकायतकर्ता अपने वैध कार्य के लिए रिश्वत नहीं देना चाहता था। इसलिए, ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को पकड़वाने के लिए उसने आरोपी के साथ हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली और मामला विजिलेंस ब्यूरो की फाजिल्का यूनिट को रिपोर्ट किया।

विजिलेंस ब्यूरो, फाजिल्का यूनिट ने शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया और सरकारी गवाह की मौजूदगी में आरोपी को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 के तहत धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के अंतर्गत थाना विजिलेंस ब्यूरो, रेंज फिरोजपुर में मामला दर्ज किया गया है।

मामले की जांच जारी है और आरोपी फायर अफसर को कल अदालत में पेश किया जाएगा।