Victims of Kullu bus accident will get compensation, Himachal government announced
BREAKING
BJP नेता के ड्राइवर की पत्नी से गैंगरेप: मेरठ में लिफ्ट देकर कमरे में ले गए, हाथ-पैर बांधकर दरिंदगी की; पति से लड़कर निकली थी चंडीगढ़ प्रशासक ने स्टैंडिंग कमेटियों की घोषणा की; कई प्रमुख हस्तियों को जगह, देखिए किस कमेटी का कौन अध्यक्ष, कौन सदस्य बनाए गए अरे गजब! 1 घंटे में 13 किलो ड्राई फ्रूट खा गए अफसर; जल संरक्षण जागरूकता अभियान पर निकले थे, बिल बैठा दिया 19 हजार रुपए '75 की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए'; RSS प्रमुख मोहन भागवत का नेताओं को बड़ा संदेश, कहा- किसी और को भी तो मौका मिले पंजाब विधानसभा में अमन अरोड़ा और बाजवा में तेज बहस; सदन को 'स्टेज' कहने पर माहौल गर्म हुआ, BBMB से CISF हटाने का प्रस्ताव पेश

कुल्लू जिले में हुई बस दुर्घटना के पीड़ितों को हिमाचल सरकार देगी मुआवजा, बीते दिन भुंतर-नरोगी मार्ग पर हुआ था हादसा

Victims of Kullu bus accident will get compensation, Himachal government announced

Victims of Kullu bus accident will get compensation, Himachal government announced

कुल्लू:हिमाचल सरकार ने कुल्लू जिले में बस दुर्घटना के पीड़ितों के लिए राहत और मुआवजे की घोषणा की है। दरअसल, बीते दिन भुंतर-नरोगी मार्ग पर एक HRTC की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य छह लोग घायल हो गए थे।

घायलों को मिलेगा मुआवजा

हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया, "सरकार ने घायलों को 15-15 हजार रुपये की तत्काल राहत देने की घोषणा की है और एक सप्ताह मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे।"

बुधवार को दुर्घटना के बाद अधिकारियों की तरफ से बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि नरोगी से भुंतर की तरफ से ये बस आ रही थी। एक मोड़ लेते समय बस हादसा हुआ। त्रैहण के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 250 फीट नीचे जा गिरी।

दुर्घटना में दो लोगों की मौत

सूचना मिलने के बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बस में कुल सात लोग सवार थे, जिसमें दो की मौके पर ही हो गई, जबकि चालक सहित पांच लोग घायल हो गए थे। घायलों में एक महिला की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।