Panjab University Protest: चंडीगढ़ PU में छात्रों और पुलिस में धक्का-मुक्की; गेट-बैरिकेड्स तोड़ जबरन अंदर घुसे प्रदर्शनकारी

चंडीगढ़ PU में छात्रों और पुलिस में धक्का-मुक्की; गेट-बैरिकेड्स तोड़ जबरन अंदर घुसे प्रदर्शनकारी, हालात गर्म, शहर में ट्रैफिक जाम

Panjab University Protest

Panjab University Students Protest over Demand for Senate Election

Panjab University Protest: चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव की मांग को लेकर यहां के छात्र आज बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों के इस प्रदर्शन और 'पीयू बचाओ मोर्चा' को किसान संगठनों और राजनीतिक दलों का भी समर्थन है। छात्रों के इस प्रदर्शन में किसानों का भारी जमावड़ा देखा जा रहा है। इस दौरान पंजाब यूनिवर्सिटी और शहर के एंट्री पॉइंट्स पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस और छात्र-किसान आमने-सामने हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों, किसानों और नेताओं को रोकने की कोशिश की जा रही है।

गेट-बैरिकेड्स तोड़ जबरन अंदर घुसे प्रदर्शनकारी

प्रदर्शन के दौरान पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों और पुलिस में बहस और धक्का-मुक्की भी हुई है। इस बीच चंडीगढ़ SSP कंवरदीप कौर प्रदर्शनकारियों को PU कैंपस में घुसने से रोकने के लिए खुद गेट पर चढ़ी दिखीं। लेकिन प्रदर्शनकारी गेट से पीछे नहीं हटे और गेट पर ही चढ़े रहे। इस बीच दूसरी तरफ खड़े पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को पीछे खदेड़ने के लिए गेट पर लाठीयां भी पटकीं। मगर प्रदर्शनकारी भारी नारेबाजी के साथ गेट-बैरिकेड्स तोड़ जबरन अंदर घुस गए। इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस के कर्मी प्रदर्शनकारियों को रोकते हुए दिखाई दिए। हालात लाठीचार्ज जैसे भी बने।

हालात गर्म, शहर में ट्रैफिक जाम

फिलहाल 'पीयू बचाओ मोर्चा' के इस प्रदर्शन के बीच हालात गर्म और तनावपूर्ण बन गए हैं। चंडीगढ़ SSP कंवरदीप कौर समेत पुलिस के तमाम आलाधिकारी इस प्रदर्शन को लेकर ग्राउंड पर हैं और सतर्क हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों से माहौल न बिगाड़ते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है। लेकिन छात्र हैं कि वह अपनी मांग पर अड़े हैं और पूरे हुजूम के साथ पीयू का घेराव करने उतरे हुए हैं। इसके अलावा दूसरी तरफ किसानों के हुजूम भी इसमें शामिल हैं। इस पूरी स्थिति में शहर और आसपास में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी हुई है।