जींद में सड़क हादसा, युवक की मौत: शादी से लौट रहे 20 वर्षीय अजरानंद को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर, 2 दोस्त घायल
- By Gaurav --
- Monday, 10 Nov, 2025
Road accident in Jind, youth dies:
Road accident in Jind, youth dies: जींद जिले के गांव लोधर में एक शादी समारोह से लौट रहे कलायत वार्ड-12 निवासी 20 वर्षीय युवक अजरानंद की शनिवार रात मटौर गांव के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। पराली से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से अजरानंद की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक अजरानंद के पिता हरवीर शास्त्री शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं और माता राजदुलारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के तौर पर कार्यरत हैं। अजरानंद परिवार में सबसे छोटा था। उसके एक बड़े भाई और एक बहन हैं।
घायल युवक अनुज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह उत्तराखंड में असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर के पद पर तैनात है। उसका दोस्त अजय जींद के महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय में पढ़ रहा है, जबकि तीसरा दोस्त अमन रोहतक में रहता है। तीनों मित्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव लोधर में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
रात करीब 9 बजे कलायत लौटते समय मटौर-लोधर रोड पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पास सामने से आ रही पराली से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने लापरवाही से तेज गति और अचानक कट मारते हुए सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक मोटरसाइकिल से दूर जा गिरे। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही कलायत पुलिस और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल कैथल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अजरानंद को मृत घोषित कर दिया। घायल अजय और अनुज का इलाज जारी है। कलायत थाना प्रभारी सतपाल पोसवाल ने बताया कि घायल अनुज के बयान पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 304ए (लापरवाही से मृत्यु कारित करना) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। रविवार को कलायत श्मशान घाट पर अजरानंद का अंतिम संस्कार किया गया।