Delhi Blast News

Delhi Blast News : दिल्ली में लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका, तीन गाडिय़ों में लगी आग, हाई अलर्ट जारी

Delhi Blast News

Delhi Blast News

Delhi Blast News नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को धमाके की आवाज सुनाई देने के बाद अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, लालकिला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास यह धमाका हुआ है। दमकल विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में धमाके की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाडय़िां मौके पर रवाना की गईं।

बताया जा रहा है कि कार में धमाके के बाद वहां खड़ी तीन अन्य गाडय़िों में भी आग लग गई। दमकल विभाग ने बताया कि उन्हें घटना के संबंध में कॉल प्राप्त हुई। कॉल मिलने के तुरंत बाद टीम को मौके पर भेजा गया। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। पूरे एरिया को पुलिस द्वारा कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है। साथ ही, सामान्य गाडिय़ों की आवाजाही को रोक दिया गया है। शुरुआती जांच में दिल्ली पुलिस का कहना है कि पार्क की गई कार में यह ब्लास्ट हुआ है। सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। अभी तक दमकल की करीब 15 गाडय़िां घटनास्थल पर रवाना की गई हैं। आपको बताते चलें, लाल किला क्षेत्र दिल्ली के सबसे ज्यादा व्यस्त और घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है। शाम के समय इस इलाके में अच्छी खासी भीड़ होती है। शाम के समय स्थानीय बाजार गुलजार होते हैं। बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने भी पहुंचते हैं।

बताया जाता है कि धमाका मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार को पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक धमाका हो गया। धमाके के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास खड़ी तीन और गाडय़िां भी जल गईं. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धमाके के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।