विधान सभा में नियमित प्रक्रिया रहेगी प्रशिक्षण

Training will be a regular process in the Legislative Assembly

Training will be a regular process in the Legislative Assembly

विधान सभा अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए जारी हुई क्षमता निर्माण योजना  
हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान प्रशिक्षण के लिए रहेगी नोडल एजेंसी 

चंडीगढ़, 10 नवंबर: Training will be a regular process in the Legislative Assembly: हरियाणा विधान सभा परिसर में सोमवार को अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए क्षमता निर्माण योजना का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विधान सभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण और हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) के महानिदेशक श्री मनोज यादव ने प्रशिक्षण योजना का विस्तृत खाका प्रस्तुत किया। इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए हिपा नोडल एजेंसी रहेगी, जो कि विधायी प्रशिक्षण के लिए विशेष विंग स्थापित करेगा। 

विधान सभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि वे अतीत में शुरू किए गए कार्यों को लोक सभा के सहयोग से आगे बढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कुछ नए इनिशिएटिव लिए जा रहे हैं। उन्होंने एक बस संचालन का उदाहरण देते हुए स्पष्ट किया कि महान संस्था के घटक होने के नाते हम सबकी अपनी-अपनी विशिष्ट जिम्मेदारियां हैं। सभी की भूमिका से ही विधान सभा अपने निहित उद्देश्यों पर खरा उतर पायेगी। 
उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य, ईश्वरीय कार्य है। इसलिए हमें पूर्ण समर्पण भाव से इसे करना चाहिए। श्री कल्याण ने कहा कि परिवार का मुखिया सभी सदस्यों के हित के लिए प्रतिबद्ध रहता है। किसी भी परिवार का विकास उसके सदस्यों की सामूहिक मेहनत, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना पर निर्भर करता है। 

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की यह पहल प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत 2047’ के विजन से जुड़ी एक ठोस योजना है, जिससे संस्थागत कार्य संस्कृति में दक्षता और गतिशीलता बढ़ेगी। आने वाले समय में विधान सभा की अनुसंधान विंग को और मजबूत करेंगे तथा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक राष्ट्र-एक विधान’ के सपने को पूरा करने के लिए हर कारगर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के मार्गदर्शन में यह कार्य समुचित ढंग से हो रहा है।

क्षमता निर्माण कार्यक्रम के माध्यम से विधान सभा सचिवालय के अधिकारी न केवल विधायी प्रक्रिया की गहराई समझेंगे, बल्कि पारदर्शी और तकनीक-आधारित कार्यप्रणाली के प्रति अधिक सक्षम बनेंगे। इस प्रशिक्षण योजना का उद्देश्य विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों में प्रशासनिक दक्षता, पारदर्शिता और तकनीकी समझ को और सशक्त बनाना है। आधुनिक समय में प्रशासनिक व्यवस्था तभी प्रभावी बन सकती है जब उसमें निरंतर प्रशिक्षण, नवाचार और जिम्मेदारी का भाव जुड़ा हो। उन्होंने कहा कि विधान सभा केवल विधायी कार्यों का केंद्र नहीं है, बल्कि यह सुशासन, जवाबदेही और लोकहित के सर्वोत्तम मानकों की प्रयोगशाला भी है।
हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) के महानिदेशक मनोज यादव ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विधान सभा सचिवालय की कार्य प्रणाली को अधिक व्यवस्थित और परिणाममुखी बनाएगा। उन्होंने बताया कि हिपा इस प्रशिक्षण के तहत प्रशासनिक नेतृत्व, संचार कौशल, निर्णय-निर्माण और डिजिटल प्रबंधन जैसे विषयों पर विशेष सत्र आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से पूर्व लिए जा रही परीक्षा को इम्तिहान न समझें, यह सिर्फ मूल्यांकन की प्रक्रिया है। कार्यक्रम के दौरान अधिकारीगणों में विशेष उत्साह देखा गया। विधान सभा परिसर में सुशासन और सशक्त प्रशासन की नई सोच की गूंज सुनाई दी। कार्यक्रम के अंत में विधान सभा सचिव राजीव प्रसाद ने सभी अतिथियों, अधिकारियों और मीडिया कर्मियों का धन्यवाद किया।

इसके उपरांत विधान सभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह पहल हरियाणा विधान सभा को एक आधुनिक, तकनीकी और दक्ष संस्था के रूप में विकसित करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-सारणी

श्रेणी     प्रकार      तिथि      स्थान  
श्रेणी I एवं II अधिकारी    प्रशिक्षण पूर्व मूल्यांकन      10 नवम्बर 2025    डिवीजनल ट्रेनिंग सेंटर, हिपा, पंचकूला
श्रेणी III कर्मचारी    प्रशिक्षण पूर्व मूल्यांकन     14 नवम्बर 2025    डिवीजनल ट्रेनिंग सेंटर, हिपा, पंचकूला
चालक     प्रशिक्षण    8 नवम्बर 2025    हिपा सेंटर, पंचकूला
श्रेणी I एवं II अधिकारी    प्रशिक्षण     20, 21, 22 नवम्बर 2025    हिपा परिसर, गुरुग्राम
श्रेणी III कर्मचारी    प्रशिक्षण    20, 21 एवं 22 नवम्बर 2025    डिवीजनल ट्रेनिंग सेंटर, हिपा, पंचकूला
वॉच एंड वार्ड (सुरक्षा कर्मी)    प्रशिक्षण    21 एवं 22 नवम्बर 2025    डिवीजनल ट्रेनिंग सेंटर, हिपा, पंचकूला
सेवादार एवं सहायक कर्मचारी    प्रशिक्षण    28 नवम्बर 2025    डिवीजनल ट्रेनिंग सेंटर, हिपा, पंचकूला