Dharmendra Health: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की हालत नाजुक; वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की हालत नाजुक; वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा, परिवार के लोग मौजूद

Actor Dharmendra on Ventilator in Mumbai Hospital Health Update

Actor Dharmendra on Ventilator in Mumbai Hospital Health Update

Dharmendra Health News: बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र (89 साल) की हालत गंभीर होने की खबर सामने आ रही है। धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही है। आज सोमवार को उनकी तबीयत अचानक और ज्यादा बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के चलते वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार धर्मेंद्र की सेहत पर नजर बनाए हुए है। साथ ही परिवार के लोग भी अस्पताल में मौजूद हैं।

वहीं सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉक्टरों का कहना है कि धर्मेंद्र के लिए अगले 72 घंटे काफी मुश्किल और अहम हैं। हालांकि, दूसरी तरफ यह भी जानकारी दी जा रही है कि वह ट्रीटमेंट का रिस्पोंड कर रहे हैं। फिलहाल ब्रीच कैंडी अस्पताल की तरफ से आधिकारिक तौर से जारी होने वाले बयान का सभी को इंतजार है। अस्पताल की तरफ से बयान जारी होने के बाद ही धर्मेंद्र की हालत के बारे में स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी।

धर्मेंद्र के लिए दुआओं का दौर जारी

फिलहाल दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की खबर सुन देश में उनके लिए दुआओं का दौर जारी है। उनके चाहने वाले उनके लिए उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। धर्मेंद्र हिन्दी सिनेमा के एक ऐसे एक्टर रहे जो लगभग हर दिल में बसे। उन्होंने एक्शन हीरो से लेकर ऐसे रोमांटि और हास्य किरदार निभाए कि लोगों को अपना कायल बना डाला। इसके साथ ही धर्मेंद्र को बॉलीवुड के इतिहास का सबसे हैंडसम एक्टर भी माना गया। जवानी तो जवानी बुढ़ापे की उम्र में भी धर्मेंद्र ने ऐसे किरदार निभा डाले कि गज़ब मचा दिया।

8 दिसम्बर 1935 को पंजाब में लुधियाना जिले के साहनेवाल गांव में जन्मे धर्मेंद्र भले ही आज 89 साल के हैं लेकिन वह हमेशा ही यह मानते रहे हैं कि उम्र महज एक नंबर है। उनका मानना रहा है कि उम्र बढ़ने से आपके जज़्बात नहीं बदल जाते हैं। हर उम्र में आप कुछ भी कर सकते हैं। इसीलिए धर्मेंद्र अपनी जिंदादिली और खुशमिजाजी के लिए भी जाने जाते रहे हैं। धर्मेंद्र अपने फिल्मी करियर में अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं।