Best Gold Price For Buying : सोना 1 महीने के बॉटम पर, 24 कैरेट सिर्फ 1,22,000/10g, चांदी भी धड़ाम
- By Bharat --
- Monday, 10 Nov, 2025
Best Gold Price For Buying
Best Gold Price For Buying : सोने की कीमतें इस समय एक माह के निचले स्तर पर चल रही हैं। राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 122160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। एक सप्ताह में 24 कैरेट गोल्ड 980 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड 1160 रुपये सस्ता हुआ है। जानकारों का कहना है कि मजबूत अमेरिकी डॉलर और फेडरल रिजर्व की वेट एंड वॉच नीति के कारण सेफ एसेट माने जाने वाले सोने की डिमांड कमजोर पड़ी है। देश के कुछ बड़े शहरों में लेटेस्ट गोल्ड रेट क्या है, आइए जानते हैं-
सोने की कीमतें घटने का कारण
बीते कुछ समय में वैश्विक ट्रेड टेंशन में आई कमी और डिमांड घटने के चलते सोना-चांदी की कीमतों पर दबाव देखने को मिला है। इनके दाम इंटरनेशनल मार्केट से लेकर घरेलू बाजारों तक में गिरे हैं। अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बता दें Gold अपने हाई से काफी सस्ता हो गया है, लेकिन फिर भी इसका दाम 1.20 लाख रुपये के पार बना हुआ है। सोने की तुलना में चांदी की कीमतों में बंपर गिरावट देखने को मिली है।
एमसीएक्स पर क्या चल रहा सोने का दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर Gold के वायदा भाव में हफ्तेभर में आए बदलाव की बात करें, तो 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाले सोने की कीमत 31 अक्टूबर को MCX पर 1,21,232 रुपये थी, जो बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ 1,21,038 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. इस हिसाब से हफ्तेभर में ये मामूली ही सही, फिर भी 194 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं अपने हाई लेवल 1,32,294 की तुलना में ये 11,256 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता मिल रहा है।