यूपी: मुरादाबाद में स्कूल के अंदर वैन ने LKG की छात्रा को कुचला, CCTV में कैद हुई खौफनाक घटना
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

यूपी: मुरादाबाद में स्कूल के अंदर वैन ने LKG की छात्रा को कुचला, CCTV में कैद हुई खौफनाक घटना

Moradabad School Van Runs Over Girl

Moradabad School Van Runs Over Girl

Moradabad School Van Runs Over Girl: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के एक प्राइवेट स्कूल से दिल दहला देन वाली वारदात सामने आई है. एलकेजी में पढ़ने वाली 4 साल की बच्ची को स्कूल के वाहन ने कुचल दिया. इस हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है. स्कूल के वाहन द्वारा बच्ची को कुचलने का मामला कंदरकी थाना इलाके के अल बेरू एकेडमी का है. 4 साल की घायल बच्ची का नाम आयजा अली है.

स्कूल वाहन द्वारा बच्ची को कुचलने का वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफ-साफ देखा जा रहा है कि बच्ची के ऊपर से वाहन गुजर रहा है. हादसे के बाद ड्राइवर ने वाहन नहीं रोका और वहां से भाग गया. बच्ची के ऊपर से वाहन गुजरने के बाद उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

दो सदस्यों की बनाई गई जांच कमेटी

बच्ची को इलाज के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची के परिजनों ने स्कूल परिसर के अंदर हुई घटना को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना को लेकर जिला अधिकारी मुरादाबाद मानवेंद्र सिंह दो सदस्यों की जांच कमेटी बनाई है. पूरे प्रकरण की जांच एडीएम प्रशासन को सौंपी जाएगी. इस जांच कमेटी में स्कूल के निरीक्षक को भी रखा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आरोपी ड्राइवर और अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बच्ची के पिता ने स्कूल पर लगाए लापरवाही के आरोप

इस घटना को लेकर मासूम बच्ची के पिता मोहम्मद अजीम ने बताया कि रोज की तरह वह आयजा को स्कूल छोड़ने के लिए गए थे. स्कूल से छोड़कर जब वह वापसी आए तो उनको फोन पर सूचना दी गई कि उनकी बच्ची गिरकर हादसे का शिकार हो गई. हादसे की सूचना मिलती ही तुरंत ही वह स्कूल में पहुंच गए. घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बताया किसी वाहन के कुचलने से बच्ची घायल हुई है. बच्ची के पिता ने जब स्कूल में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को देखा तो उनके होश उड़ गए. बच्ची को स्कूल के वाहन ने कुचला था. इसके बाद मासूम के पिता ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

यह पढ़ें:

कानपुर की लुटेरी दुल्हन; इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन सिपाही से की शादी, फिर करने लगी वसूली, ऐसे हुआ खुलासा

अब त्योहारों में चीन नहीं, यूपी का 'ओडीओपी' उपहार के रूप में दिया जाता है : सीएम योगी

इतना खूंखार है पिटबुल... VIDEO; आवारा कुत्ते का किया शिकार, जबड़े में दबाए रहा गर्दन, वो तड़पता रहा पर छोड़ा नहीं, डर और दहशत का ये सीन देखिए