Pitbull Attack on Stray Dog| नोएडा से पिटबुल का डराने वाला VIDEO, आवारा कुत्ते का किया शिकार, वो तड़पता रहा पर छोड़ा नहीं
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

इतना खूंखार है पिटबुल... VIDEO; आवारा कुत्ते का किया शिकार, जबड़े में दबाए रहा गर्दन, वो तड़पता रहा पर छोड़ा नहीं, डर और दहशत का ये सीन देखिए

Noida Pitbull Attack on Stray Dog Horrific Video Incident

Noida Pitbull Attack on Stray Dog Horrific Video Incident

Pitbull Attack on Stray Dog: कुत्तों में पिटबुल ब्रीड कितनी खतरनाक और खूंखार है। इसका एक भयानक वीडियो आज आप देखने वाले हैं। यह वीडियो दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखता है कि एक पिटबुल ने सड़क पर एक आवारा कुत्ते को दबोच रखा है। पिटबुल ने कुत्ते की गर्दन अपने नुकीले दांतों के बीच जबड़े में दबा रखी है और उसे नोचने में जुटा हुआ है। इस बीच कुत्ता बुरी तरह से तड़प रहा है और चिल्ला रहा है। लेकिन पिटबुल है कि वो कुत्ते का शिकार करना नहीं छोड़ रहा।

कंट्रोल नहीं कर पाया मालिक, दिखा बेबस

सड़क पर गिरे पड़े कुत्ते को पिटबुल लगातार नोचता जा रहा है लेकिन वहीं पास में खड़ा मालिक पिटबुल को कंट्रोल नहीं कर पा रहा है। हालांकि, वह कई बार पिटबुल को हटाने का प्रयास करता है लेकिन उसका कोई असर नहीं होता और पिटबुल जस के तस रहकर कुत्ते का शिकार करता रहता है। जबकि मालिक बेबस नजर आता है। बहराल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि कुत्ता जिंदा बचा है या नहीं। लेकिन यह बात पक्की है कि पिटबुल के हमले में वह अधमरा जरूर हो गया।

वीडियो (वार्निंग- विचलित हो सकते हैं आप)


लोग बोले- डर और दहशत फैलाने वाला वीडियो

सोशल मीडिया पर पिटबुल का यह भयानक वीडियो खूब शेयर हो रहा है और लोगों का गुस्सा भी खूब देखने को मिल रहा है। लोगों ने पुलिस से घटना में कड़ी कार्रवाई की मांग करी है। जिसके बाद नोएडा पुलिस भी हरकत में आई है और ट्वीट कर कार्रवाई किए जाने की बात कही है। नोएडा पुलिस ने कहा कि उक्त संबंध में सेक्टर-24 थाना में कुत्ते के मालिक के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है, अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

फिलहाल, लोगों का कहना है कि पिटबुल ब्रीड को कड़ाई से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। पिटबुल कितना खतरनाक होता है, लोग नोएडा के इस वीडियो को देखकर समझें और उसका पालन बंद करें। लोगों ने कहा कि आज जिस तरह यह दूसरे कुत्ते का शिकार कर रहा है वैसे कल को किसी इंसान का भी शिकार कर सकता है और किया ही है। बीते दिनों दिल्ली, हरियाणा और लखनऊ से कई ऐसी घटनायें सामने आ चुकी हैं। जिसमें पिटबुल ने इंसानों पर भयानक हमला कर उन्हें मरणासन्न किया है। लखनऊ में तो पिटबुल ने अपनी मालकिन को ही नोच-नोचकर मार डाला था।

पिटबुल कितना खतरनाक, जानिए

कुत्तों की नानाप्रकार की प्रजातियां हैं. जहां कुछ प्रजाति ऐसी भी हैं कि वह बेहद ही आक्रामक हैं। किसी इंसान को मारकर ही दम ले सकती हैं। इन्हीं प्रजाति में एक है पिटबुल प्रजाति। पिटबुल कुत्ता बेहद खतरनाक होता है। यह ऐसा कुत्ता है जो अपने आक्रामक स्वाभाव में ही रहता है। इसकी आक्रामकता ऐसी है कि यह किसी इंसान को नोच-नोचकर खा जाए। आपने अबतक इसी कुत्ते द्वारा किसी को नुकसान पहुंचाने के बारे में ज्यादा सुना होगा. लेकिन लोग फिर भी ऐसे कुत्ते पालना बंद नहीं करते। वहीं जब पिटबुल आक्रामक हो जाता है तो फिर उसे काबू भी नहीं कर पाते।