अलीगढ़: कार और कैंटर की टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जल गए पांच लोग, एक मासूम की भी मौत

Accident Aligarh National Highway
अलीगढ़: Accident Aligarh National Highway: यूपी के अलीगढ़ में कानपुर नेशनल हाईवे पर अकराबाद के गोपी पुल के पास एक कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. घटना में कार में बैठी महिला समेत 5 की जिंदा जलकर मौत हो गई.
हादसे में ट्रक का परिचालक बुरी तरह जल गया. ट्रक अलीगढ़ से एटा जा रहा था. जबकि, कार एटा की तरफ से आ रही थी. तभी अचानक कार का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड जाकर ट्रक में सामने से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और ट्रक दोनों में तुरंत आग लग गई.
हादसे में महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद नेशनल हाईवे जाम हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी देहात अमृत जैन ने विस्तृत जानकारी दी है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि मंगलवार की सुबह गोपी पुल पर दो गाड़ियों की टक्कर हो गई.
टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर सर्विस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. घायलों को गाड़ी से निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया. हादसे में 05 लोगों की मृत्यु हुई है.
इनकी शिनाख्त अतुल पुत्र देवेंद्र यादव निवासी भूतेश्वर कॉलोनी थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथरस उम्र करीब 19 वर्ष, देव पुत्र संजय शर्मा निवासी बजरिया मोहल्ला थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथरस उम्र करीब 22 वर्ष, हर्षित पुत्र अखिलेश माहेश्वरी निवासी कासगंज रोड थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस उम्र करीब 19 वर्ष, मयंक उर्फ मोनू पुत्र कुशल पाल निवासी सिंधौली थाना हसायन जनपद हाथरस हाल पता ब्रह्मपुरी तहसील रोड सिकंदरा जनपद हाथरस उम्र करीब 22 वर्ष, राजेश पुत्र सुनहरी निवासी कुंवरपुर थाना निधौली कला जनपद एटा उम्र करीब 35 वर्ष के रूप में हुई है.