Lado Laxmi Scheme Big Update : छुट्टी में भी खुलेंगे दफ्तर

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए छुट्टी में भी खुलेंगे दफ्तर

Lado Laxmi Scheme Big Update

Lado Laxmi Scheme Big Update

Lado Laxmi Scheme Big Update : चंडीगढ़। हरियाणा सरकार लाडो लक्ष्मी योजना को उत्सव बनाने की तैयारी कर रही है। जिसके चलते सोमवार को अवकाश के बावजूद राज्य में समाज कल्याण विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय खुले रहे और अधिकारी इस योजना की औपचारिकताओं को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। मंगलवार को अवकाश के बावजूद यह दफ्तर खुले रहेंगे।

मुख्यमंत्री नायब सैनी स्वयं रोजाना इस योजना पर अपडेट रिपोर्ट ले रहे हैं। सीएम के निर्देश पर सोमवार को दोनों विभागों के आला अधिकारी भी दफ्तर में मौजूद रहे।

सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए हैं कि 25 सितंबर को 'दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना' (Deen Dayal Lado Laxmi Yojana) के शुभारंभ की तैयारियों के तहत नागरिक संसाधन सूचना विभाग, समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी 22 और 23 सितंबर को पब्लिक हॉलिडे पर भी काम करेंगे।

इसके अलावा रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अधिकारियों को भी अलग से निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही हिदायत दी गई है कि योजना को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई अधिकारी बरतें। हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना का ट्रायल पूरा हो गया है। यह ट्रायल पूरे प्रदेश में सफल रहा और कहीं से कोई शिकायत नहीं आई। इसके बाद अब 25 सितंबर को पंचकूला में राज्यस्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस योजना का ऐप लॉन्च करेंगे।

चंडीगढ़ में जुटेंगे देशभर के एयरफोर्स स्कूलों से 600 खिलाड़ी

हरियाणा सरकार की ओर से दो विभागों की छुट्टियां कैंसिल करने के साथ ही रेवेन्यू विभाग की ओर से अलग से निर्देश जारी किए गए हैं। विभागीय अधिकारियों को कहा गया है कि सभी ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र आवेदनों का उसी दिन निपटारा किया जाए, जिस दिन वे प्राप्त हों। यह कार्य 24 सितंबर तक, छुट्टियों के दिनों सहित, निर्बाध रूप से जारी रहेगा। सरकार 25 सितंबर को एक राज्यव्यापी कार्यक्रम के माध्यम से दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ करने जा रही है।

सरकार की ओर से योजना की सफल तरीके से लॉन्चिंग के लिए वरिष्ठ  अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) जी अनुपमा और अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) सुधीर राजपाल जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों से रिपोर्ट ले रहे हैं।