Strict orders for Haryana Police: These policemen will हरियाणा पुलिस के लिए सख्त आदेश: बर्खास्त किए जाएंगे ये पुलिस वाले, DGP ने दिए आदेश

हरियाणा पुलिस के लिए सख्त आदेश: बर्खास्त किए जाएंगे ये पुलिस वाले, DGP ने दिए आदेश

dgp haryana

Strict orders for Haryana Police: These policemen will

हरियाणा पुलिस में भ्रष्टाचार, ठगी और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने साफ कर दिया है कि अगर को पुलिसकर्मी ई या अपराध में रंगे ठगी ओपी सिंह हाथ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय जांच की औपचारिकता में समय बर्बाद नहीं किया जाएगा बल्कि संविधान के आर्टिकल 311 (2) के तहत सीधे सेवा से बर्खास्त किया जाएगा।

म ओपी सिंह ने इस संबंध में प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर स्पष्ट शब्दों में कहा कि ठग और बदमाश चाहे पुलिस में हों या समाज में पुलिस विभाग की नीति एकदम साफ है कि कानून को जवाब देना होगा। डीजीपी ने बताया कि उन्होंने सभी एसपी और सीपी को निर्देश दिए हैं कि ऐसे में अलग से जांच बैठाने की जरूरत नहीं है। तत्काल बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाए।