पंचकूला पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी; अमित शाह के दौरे के चलते इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन, जान लें कहां पार्क करने है वाहन
Panchkula Police Issues Traffic Advisory During Amit Shah Panchkula Visit
Amit Shah Panchkula Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार (24 दिसंबर) को पंचकूला दौरे पर आ रहे हैं। गृह मंत्री के इस दौरे को लेकर पंचकूला 'पुलिस छावनी' में तब्दील हो गया है। चप्पे-चप्पे पर पंचकूला पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री की पंचकूला में मूवमेंट के दौरान पंचकूला पुलिस ने लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है और लोगों से सहयोग की अपील करते हुए जारी की गई एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है। पुलिस ने यह भी जानकारी दी गई कि अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को अपने वाहन किस निर्धारित स्थान पर पार्क करने हैं।
पंचकूला पुलिस में अपनी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है, गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम स्थल- 'ताऊ देवीलाल स्टेडियम' में जिला कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूंह से आने वाले वाहन चालक शाहबाद होते हुए साहा → शहजादपुर → बरवाला → रामगढ़ फिर टी-पॉइंट बंदर घाटी से बाएं मुड़ें और इसके बाद डम्पिंग ग्राउंड गोल चौक से दाएं मुड़ें और फिर घग्गर नदी पुल पार कर छठ पूजा घाट के पास निर्धारित पार्किंग में अपने वाहन पार्क करें।
इसी तरह जिला यमुनानगर से आने वाले वाहन चालक साहा होते हुए शहजादपुर → बरवाला → रामगढ़ → टी-पॉइंट बंदर घाटी (बाएं मुड़ें) → डम्पिंग ग्राउंड गोल चौक (दाएं मुड़ें) → घग्गर नदी पुल पार कर → छठ पूजा घाट के पास बनी पार्किंग में वाहन खड़ा करें। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम स्थल- 'इंद्रधनुष ऑडिटोरियम' में शामिल होने वाले वाहन चालक अपने वाहन धरना स्थल, सेक्टर-5 में निर्धारित पार्किंग में खड़े करें।
इन रास्तों पर रहेगा पूरी तरह से डायवर्जन
पंचकूला पुलिस में अपनी ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया है कि मनसा देवी स्थित सिंह द्वार लाइट से ओल्ड पंचकूला होते हुए ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-6/7 लाइट से शालीमार चौक होते हुए सेक्टर 8/9, 9/10 तक के मार्ग, सिंह द्वार से कोहनी साहब गुरुद्वारा (वाया साईं डेयरी) तक के मार्ग और डालफिन चौक से पंचकूला की ओर जाने वाले मार्ग पर 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक पूरी तरह से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इन मार्गों पर सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनजर आम लोगों के लिए ट्रैफिक मूवमेंट सामान्य तौर पर बंद/प्रतिबंधित रखा जाएगा। लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।
चंडीगढ़ से आने-जाने वाले वाहन चालक
पंचकूला पुलिस ने सलाह दी है कि चंडीगढ़ से पंचकूला जाने वाले वाहन चालक हाउसिंग बोर्ड से सेक्टर-17/18 होते हुए शहर के आंतरिक मार्गों का प्रयोग करें और वैकल्पिक मार्ग अपनाएं। वहीं चंडीगढ़ से पंचकूला वाया सकेतड़ी मार्ग बंद रहेगा। पंचकूला पुलिस ने कहा हमारी नागरिकों से अपील है कि वह असुविधा से बचने के लिए निर्धारित रूट एवं पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें तथा यातायात पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर सहयोग प्रदान करें।