फिल्म Drishyam 3 की रिलीज डेट अनाउंस; Ajay Devgn ने शेयर किया वीडियो, कहा- 'आखिरी हिस्सा बाकी है...' देखें
Drishyam 3 Release Date Announcement Ajay Devgn Tabu Shriya Saran
Drishyam 3 Release Date: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' लोगों ने काफी पसंद की। इसके बाद फिल्म का दूसरा पार्टी भी रिलीज किया गया। वहीं अब फिल्म मेकर 'दृश्यम' का तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। यानि 'दृश्यम 3'। अजय देवगन ने फिल्म 'दृश्यम 3' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। अजय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ''दृश्यम 3, आखिरी हिस्सा बाकी है, सिनेमाघरों में फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज की जाएगी।''
इस फिल्म में अजय देवगन एक पिता और पति के रूप में एक बार फिर से अपनी फैमिली को बचाने के लिए हर हद तक जाने के लिए तैयार दिखने वाले हैं। बता दें कि दृश्यम 1, 19 दिसंबर 2013 को रिलीज की गई थी। वहीं दृश्यम 2 18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई थी। लोगों ने दृश्यम 2 को काफी ज्यादा प्यार दिया था. फिलहाल अब 'दृश्यम 3' को लेकर लोगों को बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि 'दृश्यम 3' की कहानी भी कमाल करेगी।
#Drishyam3 on #DrishyamDay
Aakhri hissa baaki hai.
In cinemas on 2nd October, 2026. https://t.co/b2Eo83h62p