Haryana Schools: हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां घोषित; सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल इतने दिनों के लिए बंद रहेंगे

हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां घोषित; सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल इतने दिनों के लिए बंद रहेंगे, मगर 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स...

Haryana Schools Winter Vacation Announced Notification Here

Haryana Schools Winter Vacation Announced Notification Here

Haryana Schools Winter Holidays: हरियाणा के सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल शीतकालीन छुट्टियों के तहत 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। यानि हरियाणा के स्कूलों में कुल 15 दिनों की छुट्टियां रहेंगी। शिक्षा विभाग से इस संबंध में आज मंगलवार को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है, ''प्रदेश के सभी स्कूल शीतकालीन छुट्टियों के तहत 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। वहीं सभी स्कूल 16 जनवरी, 2026 को पुनः खुलेंगे। हालांकि, नोटिफिकेशन में 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए अहम बात कही गई है। कहा गया गया है कि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर 10वीं और 12वीं स्टूडेंट्स को छुट्टियों के बीच भी निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रैक्टिकल के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है।''

नोटिफिकेशन

  Haryana Schools Winter Vacation Announced Notification Here
 

ठंड को देखते हुए सरकार का फैसला

स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां रखने का फैसला बच्चों को ठंड के बढ़ते प्रभाव से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बच्चे स्कूल में या स्कूल आने-जाने के दौरान ठंड की चपेट आकर बीमार न पड़ पायें। बच्चों को ठंड को लेकर उचित सावधानी बरतनी चाहिए। इस समय में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।

मौसम विभाग का क्या कहना?

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तर भारत के इलाकों में तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। तापमान में गिरावट के बाद ही जबरदस्त ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के चलते वहां से आने वाली हवाएं मैदानी इलाकों में ठिठुरन वाली ठंड बढ़ाएंगी। इस समय ठंड के साथ कोहरे का दौर भी शुरू हो चुका है। यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छा रहा है।

ये क्या! स्कूल में छात्रों के बैग से निकले कंडोम; 7वीं से 10वीं क्लास के छात्रों के बैग चेक किए गए तो हैरान रह गए सब, और भी चीजें मिलीं