हरियाणा बिजली कर्मचारियों का ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ विरोध

हरियाणा बिजली कर्मचारियों का ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ विरोध

Haryana Electricity Employees Protest

Haryana Electricity Employees Protest

Haryana Electricity Employees Protest: आल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन के आह्वान पर आज 33 केवी पिहोवा में बिजली विभाग के उपमंडल अधिकारी पिहोवा शहरी प्रिंस भूरा को बिजली मंत्री के आह्वान पर ऑनलाइन ट्रांसफर पाॅसिसी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा जिसकी अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान मुकेश गोस्वामी ने की संचालन सब यूनिट सचिव सुरेंद्र सिंह ने किया । यूनिट सचिव गुरचरण संधु ने कहा कि बिजली विभाग में बहुत ही रिस्की जॉब है । ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू होने से विभाग में हादसे होने का खतरा ज्यादा होगा । 26 नवंबर को ACS पॉवर को पंचकुला में ज्ञापन दिया था। उससे पहले भी विभाग के उच्चाधिकारियो को ऑनलाइन पॉलिसी के बारे अवगत कराया था। ऑनलाइन पॉलिसी का विरोध जताने के बाद भी विभाग बिजली विभाग में ऑनलाइन पॉलिसी को लागू कर रहा है । यूनिट सचिव संधु ने कहा कि यदि  विभाग में ऑनलाइन पॉलिसी पर रोक नहीं लगी तो कड़ा आंदोलन यूनियनन करने को मजबूर होगी। इस मौके पर प्रदीप सहारण, विजय, फकीर चंद, राहुल, रमन, दिनेश कुमार, दीपक, बिंदु, सतीश, वरुण गुप्ता, कृष्ण कुमार, बंटी, बलवान आदि कर्मचारी उपस्थित थे।