BREAKING
अमन अरोड़ा द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा सेक्टर को और सुचारू बनाने के लिए “एक समर्पित अधिकारी” नियुक्त करने और “व्हाट्सऐप हेल्पलाइन” शुरू करने के आदेश ट्रंप के काफिले के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति को रोक दिया; न्यूयॉर्क में अमेरिकी प्रेसिडेंट का रूट लगा था, पुलिस ने सड़क बंद की, मैक्रों फंस गए बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार पर मचा बवाल; महर्षि वाल्मीकि की भूमिका में फिल्म वीडियो हुए वायरल, अक्षय ने कहा- सब AI जनरेटेड हैं अब अमेरिका में TikTok पर नहीं लगेगा प्रतिबंध, इस तरीके से निकलेगा समाधान; व्हाइट हाउस के अधिकारी ने किया खुलासा अलीगढ़: कार और कैंटर की टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जल गए पांच लोग, एक मासूम की भी मौत

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार पर मचा बवाल; महर्षि वाल्मीकि की भूमिका में फिल्म वीडियो हुए वायरल, अक्षय ने कहा- सब AI जनरेटेड हैं

Akshay Kumar Maharshi Valmiki Film Teaser Controversy News Update

Akshay Kumar Maharshi Valmiki Film Teaser Controversy News Update

Akshay Kumar Valmiki Film: Jolly LLB 3 को लेकर सुर्खियां बटोर रहे बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अब नए बवाल में घिरते दिख रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार की नई फिल्म 'महर्षि वाल्मीकि' आ रही है। जिसमें वह महर्षि वाल्मीकि की भूमिका में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अक्षय पर आरोप है कि वे इस किरदार में 'महर्षि वाल्मीकि' का अपमान कर रहे हैं, उन्होंने वाल्मीकि समाज की भावनाओं को आहत किया है।

पंजाब के अमृतसर और जालंधर में वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। अक्षय और इस फिल्म को बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को लेकर शिकायत भी दी गई। इस बीच जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो खुद अक्षय कुमार सामने आए और उन्होंने बताया इस फिल्म से संबन्धित जो वीडियो वायरल किए जा रहे हैं, वो फर्जी हैं। उनमें अक्षय ने अपनी भूमिका से इनकार किया है। इसे लेकर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया।

अक्षय कुमार ने लिखा, ''हाल ही में मुझे एक फिल्म के ट्रेलर के कुछ AI-जनरेटेड वीडियो मिले हैं, जिनमें मुझे महर्षि वाल्मीकि की भूमिका में दिखाया गया है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि ऐसे सभी वीडियो फ़र्ज़ी हैं और AI का इस्तेमाल करके बनाए गए हैं। इससे भी बुरी बात यह है कि कुछ न्यूज़ चैनल बिना यह जाँचे कि ये असली हैं या नकली, इन्हें 'ख़बर' मान लेते हैं। आज के समय में, जब कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के ज़रिए भ्रामक सामग्री तेज़ी से तैयार की जा रही है, मैं मीडिया संस्थानों से अनुरोध करता हूँ कि वे जानकारी की पुष्टि करने के बाद ही उसे रिपोर्ट करें।''

प्रेमानंद महाराज हुए AI का शिकार; आश्रम की ओर से जारी की गई यह एडवाइजरी, लोगों को किया गया सावधान, देखिए क्या है मामला?

अक्षय ने लोगों को किया सावधान

अक्षय कुमार ने अपने चाहने वालों से अनुरोध किया है कि वे सावधान रहें और ऐसे फर्जी वीडियो पर भरोसा न करें। बता दें कि, आज इंटरनेट की एडवांस दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। लोग बड़े पैमाने पर AI का उपयोग कर रहे हैं। AI के जरिए आज कुछ भी किया जा रहा है। किसी भी तरह के फर्जी काम के लिए शरारती तत्व इसके गलत इस्तेमाल से लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं। किसी वीडियो-फोटो में किसी का चेहरा कहीं फिट कर दिया जा रहा है तो वहीं किसी की आवाज कहीं लगाई जा रही है।

Akshay Kumar Valmiki Film