Flipkart Big Billion Days Sale : कर्मचारी ऑफिस में सोने को मजबूर

Flipkart Big Billion Days Sale : कर्मचारी ऑफिस में सोने को मजबूर, वीडियो वायरल

Flipkart Big Billion Days Sale

Flipkart Big Billion Days Sale

Flipkart Big Billion Days Sale ने एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरा है। त्योहारों के सीजन में आज से शुरू हुई इस सेल ने काफी लोगों को अपनी ओर आकर्षित तो किया है, लेकिन क्या आपको इसके पीछे की सच्चाई मालूम है? Flipkart Big Billion Days Sale की तैयारियां कैसे होती है, क्या-क्या प्लानिंग होती है? आगे क्या रहेगा? कैसे कर्मचारियों को हैंडल करना है आदि?

दरअसल इसे लेकर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर किया है।

ट्रक से उतर रहे गद्दे और तकिए, कई रात बिताने की तैयारी

Flipkart मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें में बेंगलुरु ऑफिस में गद्दे और तकिए ट्रक से उतारते दिखाए गए हैं। इसकी कैप्शन में कर्मचारी ने लिखा – “Yes, we do night stays in the office।” यानी सेल के दौरान कई कर्मचारी दिन-रात ऑफिस में काम कर रहे हैं और वहीं सो रहे हैं। इसी वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर एक बहस को जन्म दे दिया है कि इतनी मेहनत की क्या जरूरी है? क्या वाकई में इस सेल के पीछे कर्मचारियों की ऐसी हालत होने वाली है, ये एक ग्लैमरस तरीके से क्या टॉक्सिक वर्क कल्चर को बढ़ावा देना है?

सोशल मीडिया पर इस बारे में क्या चल रहा? (Flipkart Big Billion Days Sale)

ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ तो इसके साथ ही इंस्टाग्राम और ट्विटर (अब X) पर यूज़र्स ने कंपनी की निंदा करनी शुरू कर दी। एक और यूज़र ने तंज कसा – “क्या हर घंटे प्राइस मैन्युअली अपडेट करते हो जो इतनी देर तक ऑफिस में रहना पड़ता है?” वहीं एक यूज़र ने लिखा, “Glorifying toxic work culture is a flex these days।” यानी अब इस तरह की मेहनत को फैशन बना दिया गया है। इतना ही नहीं, कई लोगों ने यह भी कहा कि कर्मचारियों को ओवरटाइम का भुगतान मिलना चाहिए।

बाद में हटाया गया वीडियो

इंटरनेट पर छिड़ी इस बहस के कुछ ही घंटों बाद जिस कर्मचारी ने वीडियो डाला था, उसने यह वीडियो डिलीट कर दिया। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी के दबाव या पब्लिक बैकलैश की वजह से पोस्ट हटाना पड़ा। सच ये भी है कि कुछ यूज़र्स ने इस मेहनत की तारीफ भी की। एक ने लिखा – “हम पिछले 4 दिन से यही कर रहे हैं, हर Sleepless Night एक नई सफलता की कहानी लिखती है।” यानी कुछ लोगों को यह डेडिकेशन और टीम स्पिरिट की मिसाल भी लगी।

Flipkart Sale 2025,Flipkart Sale viral video, Flipkart work culture, Flipkart employee overnight stay, Flipkart sale preparation, Flipkart Bengaluru office news, Indian corporate culture, employee exploitation India