Chandigarh Dial 112: चंडीगढ़ के एयरटेल यूजर्स ध्यान दें; इमरजेंसी मदद के लिए Dial 112 पर नहीं लगेगी कॉल

चंडीगढ़ के एयरटेल यूजर्स ध्यान दें; इमरजेंसी मदद के लिए Dial 112 पर नहीं लगेगी कॉल, पुलिस ने जारी किए ये वैकल्पिक नंबर

Chandigarh Airtel Users Will Not Be Able To Call Dial 112 Emergency Service

Chandigarh Airtel Users Will Not Be Able To Call Dial 112 Emergency Service

Chandigarh Dial 112: चंडीगढ़ के एयरटेल यूजर्स के लिए एक जरूरी खबर है। वह Dial 112 पर कॉल कर पुलिस कंट्रोल रूम से इमरजेंसी मदद नहीं मांग पाएंगे। दरअसल मेंटेनेंस के कारण Dial 112 की इमरजेंसी सुविधा कल 22 दिसंबर 2025 को एयरटेल यूजर्स के लिए अस्थाई तौर पर बंद रहेगी। चंडीगढ़ पुलिस ने इसके बारे में जानकारी साझा की है और साथ ही किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए वैकल्पिक नंबर जारी किए हैं, जिन पर पर कॉल करने को कहा गया है। हालांकि अन्य यूजर्स के लिए Dial 112 की इमरजेंसी सुविधा सामान्य रूप से जारी रहेगी।  

चंडीगढ़ पुलिस ने अपनी जारी सूचना में कहा, ''पुलिस कंट्रोल रूम, ERSS-112, चंडीगढ़ में एयरटेल PRI की शेड्यूल्ड फेलओवर टेस्टिंग की वजह से, सिर्फ़ एयरटेल यूजर्स से आने वाली इमरजेंसी कॉल्स 22 दिसंबर 2025 को सुबह 11:00 बजे से 11:45 बजे के बीच अस्थाई तौर पर काम नहीं करेंगी। इस समय के दौरान, जिन एयरटेल यूज़र्स को इमरजेंसी मदद चाहिए, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे जारी किए गए दूसरे कॉन्टैक्ट नंबरों से संपर्क करें, जो पूरी तरह चालू रहेंगे। इसके अलावा दूसरे टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के यूज़र्स के इमरजेंसी कॉल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।''

जारी किए गए वैकल्पिक नंबर

  • 0172-2749194
  • 0172-4040100
  • 0172-2760851
  • 0172-2760800
  • 0172-2744100
  • मो.- 82830-73100

 Chandigarh Airtel Users Will Not Be Able To Call Dial 112 Emergency Service