सैर कर रही बुजुर्ग महिला पर हमला कर स्नैचिंग की कोशिश, मुख्य आरोपी देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

सैर कर रही बुजुर्ग महिला पर हमला कर स्नैचिंग की कोशिश, मुख्य आरोपी देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

Accused has been Arrested with a Country-made Pistol

Accused has been Arrested with a Country-made Pistol

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला।
कालका में तड़के सैर कर रही एक बुजुर्ग महिला पर हमला करने के बाद स्नेचिंग की कोशिश करने वाले मुख्य आरोपी को पंचकूला पुलिस ने असले समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी के पास से बरामद देशी पिस्तौल में 2 कारतूस मिले, जिसके जरिए वह वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम इस कार्रवाई में सामने आया कि आरोपी शातिर व आदतन अपराधी है। डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि आरोपी नितिन एक आदतन अपराधी है।

आरोपी की नितिन (38) गांव टिपरा, कालका का निवासी है। 11 नवंबर को कालका रेलवे स्टेशन के नजदीक एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। इसके अलावा 19 नवंबर की सुबह कालका क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर स्नैचिंग करने के प्रयास के मामले में भी आरोपी मुख्य आरोपी था। इस स्नैचिंग मामले में एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। रिमांड के दौरान आरोपी से अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह, अन्य चोरी व स्नैचिंग की वारदातों के संबंध में गहनता से  पूछताछ की जाएगी। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिसंबर को हमे गुप्त सूत्र से एक युवक के अवैध हथियार के साथ कालका क्षेत्र के गांव कंगुवाला में मौजूद होने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 के इन्चार्ज मुकेश सैनी के नेतृत्व में टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और युवक को काबू किया। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 1 देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ थाना कालका में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई।