Badaun Miscreants Video: न तमंचा काम आया, न बदमाशी; ज्वेलरी शॉप लूट कर भाग रहे थे बदमाश, भीड़ ने घेरकर बजाए लट्ठ

न तमंचा काम आया, न बदमाशी; ज्वेलरी शॉप लूट कर भाग रहे थे नकाबपोश बदमाश, भीड़ ने घेरकर बजाए लट्ठ, मारममार का वीडियो

Badaun Miscreants Video

Badaun Crowd Catches Miscreants Who Running After Robbed Jewelery Shop

Badaun Miscreants Video: कभी-कभी बदमाशी भी धरी की धरी रह जाती है और भीड़ बाजा बजा देती है। दरअसल, एक ऐसा ही वाकया उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं से सामने आया है। जहां 3 नकाबपोश बदमाश एक बाइक पर सवार होकर ज्वेलरी शॉप लूटकर भाग रहे थे। बदमाशों ने तमंचे ले रखे थे। जिसके बल पर उन्होंने पहले लूट की और बाद में भागते हुए आसपास इकट्ठा लोगों को भी डराने की कोशिश की। लेकिन भाई साहब बदमाशों पर सारा खेल उल्टा पड़ गया और उन्हें खुद ही अपनी जान बचाने की जद्दोजहद करनी पड़ गई।

भीड़ ने घेरकर बजाए लट्ठ

दरअसल जब बदमाश ज्वेलरी शॉप लूटकर बाहर निकले तो दूर मौजूद लोगों को तमंचे दिखाकर डराने की कोशिश की। लेकिन भीड़ ने अचानक से गज़ब हिम्मत दिखा दी और लोग बदमाशों की तरफ तेजी से दौड़ पड़े। देखते ही देखते काफी संख्या में लोगों ने बदमाशों को घेर लिया। लोगों के हाथों में लाठी-डंडे थे और बदमाशों पर मारममार हो रही थी। बताया जाता है भीड़ ने बदमाशों के तमंचे भी छीन लिए और उन्हें इतना पीटा कि उनके सिर भी फट गए। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जहां पुलिस के मौके पर पहुंचने पर बदमाशों को पुलिस को सौंप दिया गया। बदमाशों की जमकर खातिरदारी का वीडियो भी सामने आया है।

ये होती है भीड़ की ताकत

बदमाशों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे मजेदार बता रहे हैं। लोगों का कहना है की यहां तो बदमाशों पर लोग ही भारी पड़ गए। लोगों ने कहा कि एकत्र होकर कोई काम करने में अपनी अलग ताकत होती है। जैसे यहां लोग एकसाथ आए और बदमाशों को सबक सिखा दिया।