हरियाणा में दिनदहाड़े नवविवाहित युवती किडनैप; रास्ते में गाड़ी पर हमला कर उठा ले गए, युवती ने लव मैरिज की थी, वारदात से हड़कंप
Haryana Newly Married Girl Kidnapped in Yamunanagar Crime News
Newly Married Girl Kidnapped: हरियाणा के यमुनानगर में फिल्मी स्टाइल में एक हैरान करने वाली वारदात को अंजाम दिया गया। यहां दिनदहाड़े एक नवविवाहित युवती की किडनैपिंग कर ली गई। युवती गाड़ी में बैठकर जा रही थी। इसी बीच एक दूसरी कार में कुछ लोग आए और युवती का रास्ता रोककर उसकी गाड़ी पर हमला कर दिया। इसके बाद वह उसे उठा ले गए। बताया जाता है कि गाड़ी पर किए गए हमले के दौरान उसमें मौजूद दो लोग भी घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
परिवार के खिलाफ जाकर युवती ने लव मैरिज की
यह पूरी वारदात नेशनल हाइवे पर उर्जनी गांव के पास हुई। वारदात के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि जिस युवती को किडनैप किया गया है। उसने हाल ही में अपने परिवार के खिलाफ जाकर दूसरे समुदाय के युवक से लव मैरिज की थी। वहीं यह वारदात आज दोनों की रिसेप्शन पार्टी से पहले हुई। बताया जा रहा है कि युवती को किडनैप करने वाले हमलावर उसके परिवार के लोग ही थे। फिलहाल पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है।
दुल्हन है या कोई डॉन है... VIDEO; जयमाल स्टेज पर ऐसा खतरनाक अंदाज दिखाया, दूल्हा तक सहम गया