जिलाधीश किरण भड़ाना ने अपनी बेटी को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

जिलाधीश किरण भड़ाना ने अपनी बेटी को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

District Magistrate Kiran Bhadana Launched

District Magistrate Kiran Bhadana Launched

जिला में 1156 शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को  पिलाई गई पोलियो की दो बूंदें..

केलांग, लाहौल-स्पीति...21 दिसंबर 2025...जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में पल्स पोलियो अभियान का विधिवत शुभारंभ जिलाधीश किरण भड़ाना द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल में अपनी ढ़ाई बर्ष की बेटी को पोलियो की दो बूंदें पिलाकर अभियान की शुरुआत की और आमजन को इस महत्वपूर्ण अभियान में सक्रिय सहभागिता का संदेश दिया।
जिलाधीश किरण भड़ाना ने कहा कि भारत देश वर्षों पहले ही पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। हालांकि, इस उपलब्धि को बनाए रखने के लिए निरंतर सतर्कता और सभी बच्चों का समय पर पोलियो प्रतिरक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शून्य से पांच वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो ड्रॉप्स की दो बूंदें पिलाना अनिवार्य है, ताकि यह खतरनाक बीमारी दोबारा पैर न पसार सके। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के  लाहौल उप मंडल और काजा उपमंडल सहित कुल 1156 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।  उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान विभिन्न निर्माण कार्य में लगे हुए मजदूरों के 59 बच्चों और पर्यटकों के 39 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई।
उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों,अथवा निर्धारित बूथों पर ले जाकर पोलियो की खुराक अवश्य दिलाएं। जिलाधीश ने कहा कि बच्चों का स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और पोलियो उन्मूलन में जनसहभागिता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं, ताकि कोई भी पात्र बच्चा पोलियो प्रतिरक्षण से वंचित न रह जाए।

उन्होंने बताया कि जिला में इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कुल 50 पोलियो बूथ स्थापित किए हैं जिनमें से 35 लाहौल उपमंडल में और 15 काजा उपमंडल में स्थापित किए गए हैं उन्होंने बताया कि 210 स्वास्थ्य कर्मचारी अभियान के तहत अपनी सेवाएं दे रहे हैं और सुबह 9:00 बजे से लेकर के 4:00 बजे तक यह अभियान जिला में जारी रहेगा,उन्होंने बताया कि 22 और 23 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर के बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण की दवाई पिलाएंगे ताकि कोई भी शून्य से 5 वर्ष तक की आयु का कोई भी बच्चा पोलियो प्रतिरक्षण से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि जिला में असंगठित क्षेत्र व सीमा सड़क संगठन के विभिन्न निर्माण कार्य में लगे  मजदूरों के बच्चों और पर्यटकों के बच्चों के लिए विशेष पोलियों बूथ स्थापित किए गए थे।

जिलाधीश ने विश्वास व्यक्त किया कि जिला लाहौल-स्पीति के सभी नागरिक इस अभियान में सहयोग करेंगे और अपने बच्चों को पोलियो की दो बूंदें पिलाकर देश को सदैव पोलियो मुक्त बनाए रखने में योगदान सुनिश्चित बनाएंगे।