हमारे घर की एक ईट भी छूने की हिम्मत करेंगे तो हम दिल्ली कूच करेंगे - मुखिया गुर्जर

हमारे घर की एक ईट भी छूने की हिम्मत करेंगे तो हम दिल्ली कूच करेंगे - मुखिया गुर्जर

Anyone Dares to Touch even a Single Brick of our House

Anyone Dares to Touch even a Single Brick of our House

बड़ौली में चल रहे "घर बचाओ संघर्ष समिति" का निरंतर धरना प्रदर्शन में पहुंचे दिग्गज नेता

फरीदाबाद।  दयाराम वशिष्ठ: फरीदाबाद स्थित गांव बड़ौली व गांव प्रहलादपुर में तोड़फोड़ के विरोध में "घर बचाओ संघर्ष समिति" का निरंतर धरना प्रदर्शन चल रहा है। जिसमें देशभर से समाजसेवी व नेतागण आकर अपना समर्थन दे रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को धरना प्रदर्शन के 20वें दिन पर गुर्जरों के दबंग नेता मुखिया गुर्जर ने आकर अपना समर्थन दिया। इस मौके पर मुखिया गुर्जर ने जमकर सरकार पर हमला बोला।  मुखिया गुर्जर ने सरकार को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह हमारे घर की एक ईट भी छूने की हिम्मत करेंगे तो हम दिल्ली कूच करेंगे और सरकार की ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे। समाज की लड़ाई के लिए हमने कश्मीर बॉर्डर तक लड़ाई लड़ी है और हमेशा समाज के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन मिलकर जो किसानों से 645 रूपये गज जमीन लेकर 2 लाख रूपये गज जमीन बेचने की तैयारी कर रहे हैं इसको पूरा नही होने दिया जाएगा।

इस दौरान हरियाणा के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा गरीबों को उजाड़ने का ही काम किया है। जगह जगह गरीबों को घरों को उजाडा जा रहा है। ये गरीब विरोधी और किसान विरोधी सरकार है। ये गरीबों और किसानों का भला नही कर सकती।

इस मौके पर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू चंदीला, गिरीश भारद्वाज,सुमित गौड़, डॉ पूरन सिंह ठाकुर, रोहतास बेदी, जगत नागर, राजेंद्र चपराना, एमपी नागर एडवोकेट, फरीदाबाद कांग्रेस एससी विभाग के अध्यक्ष सुंदर नेताजी, अनिल नेता जी,राजकुमार शर्मा, शालिनी चोपड़ा, विकास फागना, बिजेंद्र मावी, श्याम नेताजी, सरदार उपकार सिंह, आभाष चंदीला, अनिल चैची, सत्ते पहलवान, मास्टर ऋषि पाल सहित हजारों की तादाद में गणमान्य लोग पंचायत में उपस्थित रहे।