Hansi New District: हरियाणा में आज से 23 जिले हुए; राज्य सरकार ने हांसी को जिला बनाने का नोटिफिकेशन किया जारी

हरियाणा में आज से 23 जिले हुए; राज्य सरकार ने हांसी को जिला बनाने का नोटिफिकेशन किया जारी, हिसार की सीमाएं बदली गईं

Hansi 23th District In Haryana Notification Issued By State Government

Hansi 23th District In Haryana Notification Issued By State Government

Hansi New District: हरियाणा के लिए आज एक अहम दिन है। आज से हरियाणा 23 जिलों वाला हो गया है। हांसी को आधिकारिक तौर से हरियाणा का 23वां जिला बना दिया गया है। राज्य सरकार ने हांसी को नया जिला बनाने का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें लिखा गया है कि हांसी को नया जिला बनाने के लिए हिसार की सीमाएं बदली जा रहीं हैं और उसके उप-मंडलों की संख्या में बदलाव किया जा रहा है। हांसी जिल में हांसी और नारनौंद उप-मंडल शामिल होंगे।

दरअसल हरियाणा की अपर मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त डॉ. सुमिता मिश्रा की ओर से यह नोटिफिकेशन जारी किया गया। जिसमें लिखा है कि ''रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1908 (1908 का केन्द्रीय अधिनियम 16), की धारा 5 के साथ पठित हरियाणा भू-राजस्व अधिनियम, 1887 (1887 का पंजाब अधिनियम 17) की धारा 5 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, हरियाणा के राज्यपाल, इसके द्वारा, हिसार जिले की सीमाओं को परिवर्तित करते हैं तथा उसके उप-मण्डलों की संख्या को बदलते हैं, ताकि हांसी नाम से नया जिला बनाया जा सके, जिसमें हांसी तथा नारनौंद उप-मण्डल शामिल होंगे।''

  Hansi 23th District In Haryana Notification Issued By State Government

CM सैनी ने की थी घोषणा

सीएम नायब सैनी ने हाल ही में 16 दिसंबर को हांसी में आयोजित विकास रैली के दौरान हांसी को जिला बनाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही सीएम सैनी ने यह भी कहा था कि हांसी के जिला गठन की अधिसूचना एक हफ्ते में जारी कर दी जाएगी। आखिर सीएम सैनी ने अपना वादा पूरा किया और एक हफ्ते के अंदर ही हांसी को जिला बनाए जाने की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। सीएम का कहना है कि यह ऐतिहासिक फैसला हांसी प्रशासन को और अधिक सशक्त बनाएगा और हांसी सहित आसपास के क्षेत्रों के विकास को नई दिशा और तेज गति प्रदान करेगा। हांसी के विकास और प्रशासनिक सुविधाओं को नई गति मिलेगी।

हांसी के लोगों में खुशी की लहर

सीएम सैनी ने जब मंच से जैसे हांसी को जिला बनाए जाने की घोषणा की थी तो लोगों की तालियां गूंज उठीं थीं। लोग खड़े होकर तालियां बजा रहे थे। हांसी को जिला बनाए जाने से यहां के लोगों में खुशी का और जश्न का माहौल देखा जा रहा है। हांसी के लोग लंबे समय से हांसी को जिला बनाए जाने की मांग कर रहे थे। इससे पहले 2017 में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने हांसी को पुलिस जिला बनाया था। वहीं अब तक हरियाणा में कुल 22 जिले हुआ करते थे और हांसी हिसार जिले के अंतर्गत आता था। लेकिन अब हिसार से अलग हांसी खुद में एक जिला बन गया है।