iPhone 17 on Cheapest Price : सस्ते में चाहिए iPhone 17 फोन

सस्ते में चाहिए iPhone 17 फोन, इन देशों से मंगवा सकते हैं या फिर देखें खास ऑफर

iPhone 17 on Cheapest Price

iPhone 17 on Cheapest Price

iPhone 17 on Cheapest Price : 19 सितंबर को लॉन्च हुए iPhone 17 फोन को लेकर भारत में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है। iPhone 17 में अपग्रेडेड कैमरा सिस्टम, पहले से तेज परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी और नया Apple Intelligence फीचर दिया गया है। हालांकि हर बार की तरह इस बार भी iPhone की कीमत काफी ज्यादा है। iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल आए हैं- iPhone 17, 17 Pro, 17 Pro Max और iPhone Air। हर मॉडल में अलग-अलग स्टोरेज वैरिएंट हैं और सबसे महंगा मॉडल 2,29,900 रुपये तक जाता है। Statista की एक रिपोर्ट पर नजर डाले तो भारत में iPhone 17 खरीदने के लिए औसतन 900 घंटे से ज्यादा काम करना पड़ेगा। यदि आप iPhone 17 सीरीज के फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो कई ऑफर्स के जरिए अच्छी बचत कर सकते हैं।

इस बार भी iPhone 17 की शुरुआती कीमत  82,900 रुपये रखी गई है। लेकिन यही फोन बाहर के कुछ देशों में 10,000 रुपये से  20,000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है? भारत में iPhone महंगा होने की वजह है- import duty (यानि बाहर से सामान लाने का टैक्स), GST, शिपिंग खर्च और दूसरे सरकारी टैक्स नियम।

Flipkart Big Billion Days Sale : कर्मचारी ऑफिस में सोने को मजबूर, वीडियो वायरल

भारत में iPhone महंगा मिलने का मुख्य कारण - import duty है। यानि कि बाहर से सामान लाने का टैक्स, GST, शिपिंग खर्च और दूसरे सरकारी टैक्स नियम आदि।

इन देशों iPhone 17 सस्ता है

iPhone 17 भारत में 82,900 रुपये से शुरू होता है, जबकि अमेरिका में ये 70,468 रुपये में मिल रहा है। यानी लगभग 12,000 रुपये का फर्क! कुछ देशों में तो और भी ज्यादा अंतर है। अमेरिका: 70,468 रुपये (iphone 17 Price in America)

कनाडा: 72,128 रुपये

दुबई: 81,746 रुपये

चीन: 74,482 रुपये

सिंगापुर: 89,380 रुपये

वियतनाम: 83,571 रुपये

ब्रिटेन (UK): 95,234 रुपये

इन देशों में iPhone 17, 17 Pro और Pro Max के सारे मॉडल भारत से सस्ते हैं।

विदेश से iPhone मंगवाना कितना सही?

यदि आप पैसे बचाना चाहते हैं और विदेश से iPhone मंगवा सकते हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि  बाहर से मंगवाए iPhone पर भारत में warranty मुश्किल ही मिलती है। इसलिए फोन में कोई दिक्कत आई तो service आपको महंगी पड़ सकती है। इसके अलावा custom duty और डिलीवरी में देरी का भी खतरा होता है।

भारत से iPhone खरीदना कब फायदेमंद है? (iPhone 17 on Cheapest Price)

अगर आप लोकल वारंटी, आसान एक्सचेंज और आफ्टर-सर्विस चाहते हैं, तो भारत से खरीदना बेहतर है। लेकिन अगर आप किसी रिश्तेदार या भरोसेमंद सोर्स से विदेश से मंगवा सकते हैं, तो आपको अच्छी खासी बचत हो सकती है।

रेगिस्तान में 7,000 साल पुरानी ममियाँ मिलीं, इनका डीएनए आधुनिक मनुष्यों से मेल नहीं खाता

पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज ऑफर

आप अपना पुराना फोन भी बेचकर डिस्काउंट ले सके हैं। यदि आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो 7,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। वहीं, नए और महंगे फोन पर यह डिस्काउंट 45,000 रुपये तक जा सकता है। एक्सचेंज की रकम आपके फोन के मॉडल, उसकी स्थिति और सेलर की पॉलिसी तय करेगी।

iPhone 17 पर EMI प्लान

जानना जरूरी है कि भारत में लगभग 70% iPhones EMI पर खरीदे जाते हैं। नो-कॉस्ट EMI विकल्प 6 से 24 महीने तक किस्तों में पेमेंट करने की सुविधा देते हैं। इन EMI पर भी कैशबैक और एक्सचेंज बोनस का फायदा लिया जा सकता है। हालांकि कई बार 'नो-कॉस्ट' EMI पर प्रोसेसिंग फीस या प्री-पेमेंट पेनल्टी लगती है। इससे फोन की कुल लागत बढ़ सकती है।