Haryana Suicide: हरियाणा में कैबिनेट मंत्री की कोठी पर सुसाइड; सुरक्षा में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल रूम में इस हालत में मिला

हरियाणा में कैबिनेट मंत्री की कोठी पर सुसाइड; सुरक्षा में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल रूम में इस हालत में मिला, घटना से मचा हड़कंप

Haryana Minister Rao Narbir House Constable Commits Suicide Gurugram

Haryana Minister Rao Narbir House Constable Commits Suicide Gurugram

Haryana Minister House Suicide: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह की कोठी पर एक सनसनीखेज घटना हुई है। जिससे हड़कंप मच गया है। दरअसल, गुरुग्राम में राव नरबीर की सरकारी कोठी पर एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने सुसाइड कर लिया है। वो यहां बतौर सुरक्षा गार्ड तैनात था। कॉन्स्टेबल के सुसाइड किए जाने की जानकारी तब हुई, जब एक साथी कर्मी गार्ड रूम में पहुंचा। जहां उसने देखा कि उक्त कॉन्स्टेबल बेसुध हालत में पड़ा हुआ था। उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी।

इधर कॉन्स्टेबल को इस हालत में देख साथी कर्मी भी घबरा गया और तुरंत मंत्री राव नरबीर सिंह और पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी। जिसके बाद आनन-फानन में कॉन्स्टेबल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कॉन्स्टेबल की पहचान 49 वर्षीय कॉन्स्टेबल जगबीर सिंह के रूप में हुई है। वो झज्जर जिले के सुखपुरा गांव का रहने वाला था और काफी समय से राव नरबीर सिंह की कोठी के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था। रोज की तरह वह घटना के दौरान भी गार्ड रूम में ही था।

रात 2 बजे की घटना बताई जा रही

जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह की कोठी पर यह पूरी घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। जिस वक्त कॉन्स्टेबल जगबीर सिंह कोठी के गार्ड रूम में मौजूद था। इसके बाद अचानक उसने सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि, मृतक कॉन्स्टेबल ने 2014 में हरियाणा पुलिस में अपनी सेवाएं शुरू की थीं। जब राव नरबीर सिंह मंत्री बने, तब उनकी सुरक्षा के लिए इस कॉन्स्टेबल को गुरुग्राम कोठी पर तैनात किया गया था। उसके साथ कई अन्य पुलिसकर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा थे।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल जांच-पड़ताल कर रही है। शुरुआती जांच और स्थिति को देखते हुए यही माना जा रहा है कि, कॉन्स्टेबल जगबीर सिंह ने आत्महत्या की है। हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि, शक ये है कि कॉन्स्टेबल ने कोई जहरीला पदार्थ खाया हो सकता है, जिससे उसकी मौत हुई। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। पुलिस का कहना है कि अभी तक मृतक के परिवार वालों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है।