President Macron: ट्रंप के काफिले के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति को रोक दिया; न्यूयॉर्क में अमेरिकी प्रेसिडेंट का रूट लगा था, पुलिस ने सड़क बंद की

ट्रंप के काफिले के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति को रोक दिया; न्यूयॉर्क में अमेरिकी प्रेसिडेंट का रूट लगा था, पुलिस ने सड़क बंद की, मैक्रों फंस गए

New York Police Stopped French President Macron On Road For Trump Convoy

New York Police Stopped French President Macron On Road For Trump Convoy

President Macron New York: भारत ही नहीं, वीआईपी वाद हर जगह ज़िंदा है! दरअसल, न्यूयॉर्क से सामने आई एक खबर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। यहां न्यूयॉर्क पुलिस ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को सड़क पर रोक लिया। क्योंकि उस वक्त अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के लिए सुरक्षा कारणों से सड़क बंद थी। वहां से ट्रंप का काफिला गुजरने वाला था।

दरअसल, जिस सड़क पर डोनाल्ड ट्रंप का रूट लगा हुआ था, उसी सड़क से उसी वक्त राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी अपने काफिले के साथ गुजर रहे थे। लेकिन इस बीच न्यूयॉर्क पुलिस ने उन्हें रोक लिया आगे नहीं जाने दिया और इस तरह मैक्रों वहीं फंस गए। उन्हें बताया गया कि, सड़क से अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का काफिला गुजर रहा है। इसलिए सड़क को बंद किया गया है।

फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ थप्पड़ कांड! पत्नी ने मुंह पर तेज हाथ मारा, इमैनुएल मैक्रों असहज हुए, ये वीडियो पूरी दुनिया में हुआ वायरल

मैक्रों ने सीधे ट्रंप को लगा दिया फोन

जब ट्रंप के लिए मैक्रों को रोक लिया गया तो फिर क्या था... मैक्रों ने सीधे ट्रंप को ही फोन लगा दिया ताकि उनके लिए रूट जल्दी खुले। मैक्रों ने ट्रंप से फ़ोन पर मज़ाक में कहा- "रास्ता खुलवाओ!" फिलहाल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को रोकने को लेकर अब तमाम प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रहीं हैं। लोग कह रहे हैं एक राष्ट्रपति के लिए दूसरे राष्ट्रपति की गरिमा का ख्याल भी रखना चाहिए था।

वीडियो सामने आया है