फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ थप्पड़ कांड! पत्नी ने मुंह पर तेज हाथ मारा, इमैनुएल मैक्रों असहज हुए, ये वीडियो पूरी दुनिया में हुआ वायरल

France President Emmanuel Macron Viral Video Wife Slap on Face
Emmanuel Macron Viral Video: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक ऐसा वीडियो पूरी दुनिया के सामने आया है। जिसे देख खलबली मच गई है। दरअसल, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपनी पत्नी ब्रिगिट के साथ वियतनाम दौरे पर पहुंचे थे। लेकिन इससे पहले दोनों विमान से नीचे उतरते, दोनों के बीच झड़प हो गई। वहीं इसी बीच अचानक विमान का दरवाजा खुला तो देखा गया कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के मुंह पर तेजी से हाथ मारा गया। ऐसा लग रहा है कि मैक्रों को पत्नी ब्रिगिट ने थप्पड़ जड़ा हो।
इमैनुएल मैक्रों असहज हुए, मुंह छिपाने लगे
इस पूरी घटना ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को बेहद असहज कर दिया। क्योंकि दोनों का झगड़ा सार्वजनिक रूप से सामने आया। पत्नी के इस तरह के बर्ताव के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सबके सामने शर्मसार हुए। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि, पत्नी का हाथ मुंह पर पड़ने और धकेले जाने के बाद मैक्रों हाथ हिलाने के बाद तुरंत अंदर की ओर चले गए। वह कुछ देर बाद मुंह पर हाथ लगाते हुए विमान से बाहर की तरफ निकले तो इस दौरान मैक्रों ने पत्नी ब्रिगिट को फिर से साथ लेने की कोशिश की।
मगर पत्नी ब्रिगिट की नाराजगी यहां भी सबके सामने आई। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को पत्नी का हाथ पकड़े बिना ही विमान से नीचे उतरना पड़ा। खैर इतना सब कुछ के बाद भी इमैनुएल मैक्रों लगातार नॉर्मल बिहेव करने की कोशिश करते रहे! जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो। फिलहाल वेस्टर्न मीडिया ने फ्रांस के प्रेसिडेंट मैक्रों का उनकी पत्नी से सार्वजनिक विवाद दुनिया के सामने लाते हुए थप्पड़ मारने की बात कही है।
वीडियो