महिला PCS अफसर की फेसबुक वीडियो वायरल; कहा- जिसको मेरे से मिलना है वो FB पर मेरा टॉप फैन बने, 30 दिन पोस्ट शेयर करे

UP PCS Officer Swati Gupta Facebook Live Video Viral News

UP PCS Officer Swati Gupta Facebook Live Video Viral News

PCS Swati Gupta Viral: सोशल मीडिया का नशा भी गजब है। सरकारी अधिकारी भी इससे नहीं बच पा रहे। दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश की एक महिला पीसीएस अफसर की चर्चा बेहद ज़ोरों पर है। नाम है स्वाति गुप्ता। PCS अफसर स्वाति गुप्ता की फेसबुक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में स्वाति गुप्ता यह बता रहीं हैं कि उनसे मिलने के लिए लोगों को किन 2 शर्तों का पालन करना पड़ेगा। शर्तें ऐसी हैं कि स्वाति गुप्ता को लेकर तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं।

बताया जाता है कि, UP PCS अफसर स्वाति गुप्ता रविवार सुबह फेसबुक पर लाइव आईं थीं। इस दौरान उनके कई फॉलोअर्स उनके साथ जुड़े और दोनों ओर से बातचीत का सिलसिला चला। जहां इसी बीच किसी फैन ने पूछा मैम आपसे कैसे मिल सकते हैं? इसके जवाब में स्वाति गुप्ता ने मिलने के लिए 2 शर्तें सामने रख दीं। उन्होंने कहा- ''जिसको भी मुझसे मिलना है, वो पहले फेसबुक पर मेरा टॉप फैन बने। इसके अलावा वह फेसबुक पर 30 दिन तक मेरी पोस्ट शेयर करे। जो ऐसा करेगा, उसे मैं खुद ही इनवाइट भेज दूंगी।''

PCS अफसर स्वाति गुप्ता ने आगे कहा, ''जो भी मुझसे मिलने आयेगा उसके साथ फोटो भी पोस्ट करूंगी। क्योंकि जो भी मुझसे मिलने आता है, उसके साथ मैं फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करती हूं। काफी लोग मेरे से मिलने आते हैं।'' फिलहाल, स्वाति गुप्ता अपने इस फेसबुक लाइव और अनोखी शर्तों की वजह से चर्चा में आ गई हैं और सुर्खियां बटोर रहीं हैं। सोशल मीडिया पर उनको लेकर लोग अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो

 

अरे गजब! 1 घंटे में 13 किलो ड्राई फ्रूट खा गए अफसर; जल संरक्षण जागरूकता अभियान पर निकले थे, बिल बैठा दिया 19 हजार रुपए

पंचायती राज विभाग लखनऊ में कार्यरत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वाति गुप्ता मेरठ की रहने वाली हैं और 2017 बैच की यूपी पीसीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह पंचायती राज विभाग लखनऊ में बतौर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर कार्यरत हैं। अपने सरकारी कार्य के अलावा वह सोशल मीडिया साइट्स जैसे Facebook और Instagram पर काफ़ी ज्यादा सक्रिय रहती हैं। स्वाति के फेसबुक पर लगभग 28 हजार और इंस्टाग्राम पर करीब 2 लाख 54 हजार फॉलोअर्स हैं। स्वाति गुप्ता लगातार सुर्खियों में रहने वाली अफसर हैं।

UP PCS Officer Swati Gupta Facebook Live Video Viral News