एनपीटीआई में "समागम अलुमनाई मीट 2025" में एकत्रित हुए सैंकड़ों पूर्व छात्र

Samaagam Alumni Meet 2025
संस्थान की मजबूत नींव हैं अलुमनाई, विद्युत क्षेत्र में निभा रहे हैं महत्वपूर्ण भूमिकाः डॉ. तृप्ता ठाकुर
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Samaagam Alumni Meet 2025: सेक्टर-33 स्थित विद्युत मंत्रालय के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) में "समागम अलुमनाई मीट 2025" का आयोजन हुआ। संस्थान में हुए इस मिलन समारोह में वर्ष 2001 से लेकर 2024 बैच के सैंकडों पूर्व छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एनपीटीआई की महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर ने पूर्व छात्रों का अभिनंदन करते हुए संस्थान में चल रहे कार्यक्रमों, सुविधाओं व भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मिलन समारोह की शुरूआत विद्या की देवी मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके की गई। एमबीए एवं आईटी निदेशक डॉ. एन. के. श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए औपचारिक उद्घाटन भाषण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् मंच पर एमबीए पावर मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। समारोह के दौरान देश के विद्युत क्षेत्र में अह्म भूमिका निभा रहे एनपीटीआई के पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव सांझा किए और वर्तमान विद्यार्थियों को पढाई के समय शॉर्टकट न अपनाने और कठिन परिश्रम एवं लग्न से मेहनत कर पढाई करने की सलाह दी। समागम अलुमनाई मीट 2025 के मिलन समारोह में सम्मलित हुए सभी 18 बैच के पूर्व विद्यार्थियों को महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर ने मंच पर उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
मंच से सभी पूर्व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर ने कहा कि एनपीटीआई के विद्यार्थी भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों के विद्युत क्षेत्र में भी प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि यह संस्थान के लिए गर्व की बात है कि इसके पूर्व छात्र देश की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूती देने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी उत्कृष्ट सेवाएँ दे रहे हैं। डॉ. ठाकुर ने वर्तमान विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपनी मेहनत, लगन और ईमानदारी के बल पर भविष्य में इसी तरह संस्थान और देश का नाम रोशन करें।
मिलन समारोह के अंत में डिप्टी डायरेक्टर डॉ. के पी सिंह परमार ने सभी अतिथियों का मंच से धन्यवाद किया।