कुरुक्षेत्र से ट्रक ड्राइवर का अपहरण: फाइनेंस कंपनी का हवाला देकर बंधक बनाया, करनाल के खेत में फेंका
- By Gaurav --
- Sunday, 21 Sep, 2025

Truck driver kidnapped from Kurukshetra:
Truck driver kidnapped from Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में एक ट्रक ड्राइवर के साथ शनिवार देर रात अपहरण की वारदात हुई। तीन-चार बदमाशों ने खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया। उन्होंने ट्रक की किस्त न चुकाने का बहाना बनाया।
27 वर्षीय कुलदीप सोनीपत के एक व्यक्ति का ट्रक चलाता है। वह शनिवार देर शाम कुरुक्षेत्र में दस टायरा ट्रक पर था। बदमाशों ने कुलदीप को बंधक बना लिया। उसके हाथ-पैर बांधकर ट्रक में डाल दिया।
आरोपी ट्रक को लेकर करनाल के बल्लाह गांव तक पहुंचे। उन्होंने कुलदीप को सड़क से करीब डेढ़ एकड़ दूर खेतों में फेंक दिया। खेत मालिक ने बंधक अवस्था में पड़े ड्राइवर को देखा। उसने तुरंत मूनक पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुलदीप को थाने ले गई। उसका बयान दर्ज किया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ट्रक मालिक फिलहाल कुरुक्षेत्र में रहता है।
पुलिस का कहना, जल्द सुलझेगा मामला
मूनक थाना पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी और नाके की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। ट्रक का पता लगाने के लिए आसपास के जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और जल्द ही इसका पर्दाफाश किया जाएगा।