दो अलग अलग मामलो में घर से चोरी और कार का शीशा तोड़कर सामान चोरी करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज
Case has been Registered against the Accused
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Case has been Registered against the Accused: यूटी पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में घर से और कार का शीशा तोड़कर कीमती सामान चोरी चोरी करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
केस नंबर एक।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता खुडा लहौरा निवासी यूनस मसीह ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित रहता है।वह अपने परिवार के साथ गांव गए हुए थे।जब वह 20 सितंबर को अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर का मेन गेट खुला है।और दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।और घर के अंदर से सारा सामान बिखरा हुआ है।घर से 25 हजार रुपए की नकदी,एक इयर टॉप्स,एक गोल्ड चैन,एक सिल्वर पायल,एक घड़ी गायब थी। जिसके चलते घर में हड़कप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को भी खगाल रही है।
केस नंबर दो।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता डीएमसी सैक्टर 38 वेस्ट के रहने वाले विशाल ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित रहता है।हर रोज की तरह वह कार अपने घर के सामने ओपन पार्किंग की हुई थी।19 सितंबर को आरोपी सोनू, रमन और अन्य ने शिकायत कर्ता की कार के शीशे तोड़कर कार से 85 हजार रुपए की नकदी,एक गोल्ड टॉप्स और जरूरी कागजात चोरी कर ले गए। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए उक्त आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।