धनखड़ ने उपराष्ट्रपति आवास में महसूस की घुटन: अभय चौटाला का दावा, इसलिए हुए उनके फार्महाउस में शिफ्ट
- By Gaurav --
- Sunday, 21 Sep, 2025

Dhankhar felt suffocated at the Vice President's residence:
INLD Abhay Chautala: इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बारे में कई अहम जानकारियां साझा की हैं। एक पॉडकास्ट में चौटाला ने बताया कि धनखड़ को उपराष्ट्रपति आवास में घुटन महसूस हो रही थी।
धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था। इस्तीफे के 42 दिन बाद 1 सितंबर को उन्होंने सरकारी आवास खाली किया। वर्तमान में वे दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में अभय चौटाला के फार्महाउस में रह रहे हैं।
चौटाला ने कहा कि धनखड़ के साथ उनके परिवार का 40 साल पुराना सामाजिक रिश्ता है। धनखड़ जब तक चाहें फार्महाउस में रह सकते हैं। चौटाला के मुताबिक धनखड़ पूरी तरह स्वस्थ हैं। वे रोजाना सुबह-शाम टेबल टेनिस खेलते हैं और स्विमिंग करते हैं।
25 सितंबर को रोहतक में ताऊ देवीलाल की जयंती पर रैली होनी है। चौटाला ने कहा कि वे एक-दो दिन में धनखड़ से मुलाकात कर इस रैली में उनकी भागीदारी पर चर्चा करेंगे।
अभय ने दी जानकारी
अभय चौटाला ने जगदीप धनखड़ के साथ हुई बातचीत के बारे में बताते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद उनसे जब मिला तो उन्होंने कहा कि मेरा सरकारी आवास में मन नहीं लग रहा और घुटन महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं जल्दी ही बाहर जगह देख रहा हूं रहने के लिए।
अभय चौटाला ने बताया कि मैंने उन्हें कहा कि आपके स्टेटस के मुताबिक आप फ्लैट में जाओगे तो बात जंचेगी नहीं। आपको आपके स्टेटस के हिसाब से जगह पर जाकर रहना चाहिए। तो उन्होंने कहा कि बता फिर मैं कहा जाकर रहूं? तो मैंने कहा कि मेरा फार्म आपका घर है। आप वहां जाकर रहो, वो आपके रहने लायक जगह है। जब तक आपका मकान तैयार नहीं हो जाता, उसमें चाहे छह महीने लगे, साल लगे या 2 साल लगे, आप फार्म हाउस में ही रहो। इसके बाद उन्होंने जगह देखी, जो उनको ठीक लगी।