MP Dry Fruits News: अरे गजब! 1 घंटे में 13 किलो ड्राई फ्रूट खा गए अफसर; जल संरक्षण जागरूकता अभियान पर निकले थे

अरे गजब! 1 घंटे में 13 किलो ड्राई फ्रूट खा गए अफसर; जल संरक्षण जागरूकता अभियान पर निकले थे, बिल बैठा दिया 19 हजार रुपए

Madhya Pradesh Officers Ate 13KG Dry Fruits in 1 Hour Viral News

Madhya Pradesh Officers Ate 13KG Dry Fruits in 1 Hour Viral News

MP Dry Fruits News: मध्य प्रदेश से अभी हाल ही में 2 गजब घोटाले सामने आए थे। दोनों घोटालों में पेंट पोतने के नाम पर लाखों का सरकारी भट्टा बैठा दिया गया। वहीं अब एमपी से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें अफसरों की मेहमान नवाज़ी पर 19,000 से ज्यादा का सरकारी बिल फाड़ दिया गया। मतलब सरकारी खर्चे में यह बताया गया कि मात्र एक घंटे के जल चौपाल कार्यक्रम में अफसरों ने 13 किलो ड्राई फ्रूट डकार लिए। ये अफसर जल संरक्षण जागरूकता अभियान के लिए आए हुए थे।

दरअसल, यह गजब मामला एमपी के शहडोल ज़िले के भदवाही गांव का है। बिल में बताया गया कि, अफसरों के लिए 13 किलो ड्राई फ्रूट में 5 किलो काजू, 5 किलो बादाम, 3 किलो किशमिश, 30 किलो नमकीन, 6 किलो दूध, 2 किलो घी, 5 किलो शक्कर और 20 बिस्किट पैकेट का इंतज़ाम किया गया। इस मेहमान नवाज़ी का कुल खर्च 19,010 रुपये आया। बताया जाता है कि कार्यक्रम का आयोजन भदवाही ग्राम पंचायत की तरफ से ही किया गया था, मेजबानी से खुश अफसरों ने ग्राम पंचायत को बिल का भुगतान भी करवा दिया।

अब फंसा मामला! प्रशासन भी बेचैन

फिलहाल, यह पूरा कार्यक्रम और मेहमान नवाज़ी का यह खेल अब जिम्मेदारों के गले की फांस बन चुका है। सवाल उठ रहा है कि, अफसरों की मेहमान नवाजी में अगर वास्तव में इतना शाही खर्चा किया गया तो क्यों किया गया? पंचायत को जिले के अधिकारियों की सेवा के लिए यह राशि खर्च करने की अनुमति किन नियमों के तहत दी गई। यह सरकारी राशि कैसे निकाली गई। अगर ऐसे ही चलता गया तो इस हिसाब से जल संरक्षण जागरूकता हो न हो, पंचायतों और प्रशासन के खजाने जरूर साफ हो जाएंगे।

मतलब, जहां सरकार अफसरों को एक ओर गांव-गांव जाकर जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कह रही है तो वहीं दूसरी ओर सरकारी चौपालों में अफसरों की थालियों में शाही दावत का आयोजन हो रहा है। जबकि तालाब और कुएं सूख रहे हैं, तब सरकारी पैसे की बरसात किस पर हो रही है? फिलहाल इस मामले को संज्ञान में लेने की बात कही गई है और जांच कराने का आश्वासन दिया गया है। फिलहाल यह मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है।

गजब हो गया! जब ट्रेन को भी दिखाना पड़ा रास्ता; आगे-आगे लोग, पीछे-पीछे आ रही ट्रेन, MP से वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो