Farmer family duped of 30.50 lakh rupees under the pretext of sending them to अमेरिका भेजने के नाम पर 30.50 लाख की ठगी, किसान परिवार से धोखाधड़ी; युवक को दुबई भ
BREAKING
हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के दरबार में मनाया गया भारत की साझी संस्कृति का प्रतीक पर्व बसंत यूटी पुलिस के आईजी, थाना मलोया के प्रभारी और हेड कांस्टेबल को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया जाएगा सम्मानित पंचकूला में 1 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या; सुखोंमाजरी बाईपास से बोरी में मिला शव; मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा; हत्यारोपी गिफ्तार अब रेहड़ी पटरी वालों को पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड, PM मोदी बोले- जिनके पास कोई गारंटी नहीं है, सरकार खुद उनकी गारंटर बन रही बॉर्डर 2 की बम्पर ओपनिंग के बीच सलमान खान की फिल्म का मातृभूमि सॉन्ग रिलीज, देशभक्ति के रंग में दिखे भाईजान

अमेरिका भेजने के नाम पर 30.50 लाख की ठगी, किसान परिवार से धोखाधड़ी; युवक को दुबई भेजकर लौटाया

undefined

Farmer family duped of 30.50 lakh rupees under the pretext of sending them to

 

कुरुक्षेत्र में अमेरिका भेजने के नाम पर 30.50 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार फतेहगढ़ साहिब जिले के खानपुर गांव का निवासी है। आरोप है कि ट्रैवल एजेंट ने युवक को अमेरिका की बजाय दुबई भेज दिया और करीब तीन महीने बाद भारत वापस लौटा दिया।


रिश्तेदार के जरिए हुआ संपर्क

खानपुर निवासी परमजीत सिंह ने बताया कि उनके बेटे गुरशरण सिंह (29) ने बीए करने के बाद नौकरी की तलाश की, लेकिन बेरोजगारी के चलते परिवार अमेरिका भेजने के विकल्प पर विचार करने लगा। इसी दौरान रिश्तेदार हरप्रीत सिंह ने उन्हें शाहाबाद निवासी नवजोत सिंह और उसके पिता से मिलवाया। दोनों ने खुद को रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंट बताकर गुरशरण को अमेरिका वर्क वीजा पर भेजने का भरोसा दिया।


45 लाख में तय हुआ सौदा, किस्तों में ली रकम

आरोप है कि पहले अमेरिका भेजने के लिए 50 लाख रुपये मांगे गए, बाद में सौदा 45 लाख रुपये में तय हुआ।
16 जनवरी 2023 को नवजोत सिंह, उसकी पत्नी और गुरमीत सिंह खानपुर पहुंचे और 5 लाख रुपये नकद, पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज ले गए। इसके बाद अलग-अलग तारीखों में रकम ऑनलाइन और RTGS के जरिए ली गई—

  • 17 मार्च: ₹4.50 लाख

  • 19 मार्च: ₹5 लाख

  • 18 अप्रैल: ₹15 लाख

इस तरह कुल ₹30.50 लाख आरोपी पक्ष को सौंपे गए।


अमेरिका की बजाय दुबई भेजा, तीन महीने बाद भारत वापसी

परिवार का आरोप है कि पैसे लेने के बाद एजेंट ने गुरशरण को अमेरिका की जगह दुबई भेज दिया, जहां उसे करीब तीन महीने रखा गया। बाद में उसे मजबूरन भारत लौटना पड़ा। घर पहुंचकर गुरशरण ने परिजनों को पूरी सच्चाई बताई। जब परिवार ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने धमकियां दीं और रकम लौटाने से इनकार कर दिया।


आरोपी का दावा, परिवार ने बताया मनगढ़ंत

आरोपी पक्ष का दावा है कि गुरशरण पहले दुबई गया, फिर कनाडा होते हुए अमेरिका पहुंचा, लेकिन पीड़ित परिवार ने इसे झूठा और मनगढ़ंत बताया है। मामले में यह भी सामने आया है कि गुरशरण ने चंडीगढ़ निवासी प्रदीप के खाते में भी करीब ₹20.50 लाख ट्रांसफर किए थे।


पुलिस जांच में बैंक ट्रांजैक्शन और यात्रा रिकॉर्ड खंगाले जा रहे

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बैंक ट्रांजैक्शन, पासपोर्ट डिटेल्स और विदेश यात्रा से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।