स्व अरुण जेटली के जीवनी पर पुस्तक का पूर्व उपराष्ट्रपति ने अनावरण किया

Former Vice President Unveiled a Book on the Biography

Former Vice President Unveiled a Book on the Biography

 (अर्थ प्रकाश / बोम्मा रेडड्डी ) नई दिल्ली : Former Vice President Unveiled a Book on the Biography: यहां आयोजित अंतरराष्ट्रीय बुक फेस्टिवल में पंजाब में बचपन गुजरे भारतीय जनता पार्टी के .स्वर्गीय मंत्री श्री अरुण जेटली के जीवनी पर पुस्तक का अनावरण करनेदेश के पूर्व उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी तथा जेटली के .परिवार सदस्य घनिष्ठ मित्रों की उपस्थिति में पुस्तक का अनावरण किया हमारे समाचार पत्र के संवाददाता ने उनसेजेटली के बारे में कुछ प्रश्नों का उत्तर यूं दिया उन्होंने कहा कि उनके मित्र मंडली  मुझे अपने प्यारे गुज़र चुके दोस्त, फ़िलॉसफ़र और गाइड श्री अरुण जेटली पर बनी किताब 'द लाइफ़ एंड लिगेसी ऑफ़ अरुण जेटली' को देश की राजधानी में रिलीज़ करते हुए बहुत खुशी हो रही है। इस किताब का टाइटल 'द लाइफ़ एंड लिगेसी ऑफ़ अरुण जेटली' है। इसे फ़िल्म हिस्टोरियन, राइटर और जाने-माने वकील, श्री सुमंत बत्रा ने लिखा है। यह किताब पढ़ने में बहुत दिलचस्प है क्योंकि इसमें हमारे समय के सबसे जाने-माने नेताओं में से एक के जीवन और करियर के बारे में बताया गया है। इसमें श्री जेटली की पर्सनैलिटी के अलग-अलग पहलुओं और उनकी ज़िंदगी के अलग-अलग पड़ावों को ईमानदारी और सच्चाई के साथ दिखाया गया है।

मैं खुशकिस्मत था कि मैं कई सालों से श्री अरुण जेटली को करीब से जानता था। हमने 1970 के दशक में लगभग एक ही समय में स्टूडेंट एक्टिविस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था, और हमारी सोच एक जैसी थी। इमरजेंसी के दौरान हम दोनों जेल में थे। कई दशकों तक श्री जेटली और मैंने मिलकर काम किया और पार्टी के साथ-साथ सरकार में भी ज़िम्मेदारियाँ शेयर कीं। हमारी गहरी दोस्ती भरोसे, आपसी सम्मान और समझ पर बनी थी।

श्री जेटली को हमेशा एक शानदार वकील, एक बेहतरीन वक्ता, महान मानवतावादी और असाधारण सांसद के तौर पर याद किया जाएगा। श्री अरुण जेटली पार्टी और सरकार में एक स्टेट्समैन जैसे व्यक्ति थे, जिनकी मौजूदगी और समझदारी की कमी हम सभी को बहुत खलती है।