यूटी पुलिस के 25 पुलिस कर्मियों को एडमिनिस्ट्रेटर पुलिस मेडल से नवाजा जाएगा

यूटी पुलिस के 25 पुलिस कर्मियों को एडमिनिस्ट्रेटर पुलिस मेडल से नवाजा जाएगा

Administrator's Police Medal

Administrator's Police Medal

 रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Administrator's Police Medal: सोमवार को सैक्टर 17 स्थित परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर होने जा रहे भव्य समारोह के दौरान यूटी पुलिस के 25 पुलिस कर्मियों को एडमिनिस्ट्रेटर पुलिस मेडल से नवाजा जाएगा। जिसमें इंस्पेक्टर जसपाल सिंह, इंस्पेक्टर(एलआर) विजेंद्र कुमार,एसआई प्रमोद कुमार, एएसआई(पीआर)विजय कुमार,एएसआई(एलआर)यश पॉल धीमान,एसआई गुरसाहिब सिंह,एसआई भूपिंदर सिंह, एसआई सुदेश कुमार, एएसआई(पीआर) इंदु बाला, एएसआई(पीआर) राकेश कुमार,एएसआई(एलआर) अश्वनी कुमार,एएसआई(एलआर) वरिंदर चौहान,एएसआई(एलआर) रितु रानी, हेड कांस्टेबल सुनील कुमारी, हेड कांस्टेबल जसविंदर कौर, हेड कांस्टेबल जसविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल रेखा चौहान, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, सीनियर कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल सुमनजीत सिंह,कॉन्स्टेबल राकेश,कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार,अमनदीप वालिया,कॉन्स्टेबल राकेश और कांस्टेबल संदीप कुमार को विशिष्ट वा सराहनीय सेवाओं के चलते एडमिनिस्ट्रेटर पुलिस मेडल से नवाजा जाएगा।

Administrator's Police Medal