ट्रंप ने तालिबान को दी धमकी; अफगानिस्तान में बगराम एयरबेस का कंट्रोल वापस मांगा, ऐसा न करने पर बता दिया फिर क्या होगा

President Donald Trump Threat To Taliban Afghanistan For Bagram Airbase

President Donald Trump Threat To Taliban Afghanistan For Bagram Airbase

Trump Threat To Taliban: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त अपने मिजाज और फैसलों को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। ट्रंप कहीं 'टैरिफ बम' फोड़कर हलचल पैदा कर देते हैं तो कहीं 'वीजा बम' फोड़ उम्मीदों को खत्म। वहीं ट्रंप धमकियों का दौर भी जारी रखे हुए हैं। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अब अफगानिस्तान में तालिबान शासन को धमकी दी है। जिससे तालिबान की भी टेंशन बढ़ गई है। ट्रंप की ओर से यह धमकी अफगानिस्तान में बगराम एयरबेस वापस लेने को लेकर दी गई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान से कहा है कि, वह बगराम एयरबेस का कंट्रोल अमेरिका को वापस कर दे। क्योंकि अमेरिका ने ही उसे बनाया है। इसलिए उसका कंट्रोल अमेरिका के पास रहना चाहिए। ट्रंप ने धमकी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो चीजें बहुत बुरी हो सकती हैं। ट्रंप ने बगराम एयरबेस को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट शेयर किया है।

President Donald Trump Threat To Taliban Afghanistan For Bagram Airbase

वहीं इस पोस्ट के अलावा ट्रंप ने मीडिया से बातचीत करते हुए भी बगराम एयरबेस लेने को लेकर तालिबान को धमकी दी। ट्रंप ने कहा कि, ''हम अभी अफग़ानिस्तान से बात कर रहे हैं, और हम इसे (बगराम) वापस चाहते हैं और जल्द से जल्द तुरंत चाहते हैं। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो आप देखेंगे कि फिर मैं क्या करने वाला हूं।'' बता दें कि, साल 2021 में अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्तान से हटने के बाद बगराम एयरबेस अभी तक तालिबान के कंट्रोल में है।

पाकिस्तान पर हमला, सऊदी अरब पर भी हमला माना जाएगा; दोनों देशों के बीच बड़ा रक्षा समझौता, भारत सरकार की तरफ से यह बयान

2021 में अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा

तालिबान एक कट्टरपंथी इस्लामी समूह है जिसने साल 2021 में तख्तापलट करते हुए उस समय की सत्ता को उखाड़ फेंका और जबरन अफगानिस्तान पर कब्जा जमा लिया। उस समय अफगानिस्तान के राष्ट्रपति को अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों को भी अमेरिका ने वापस बुला लिया। वहीं बड़ी संख्या में अमेरिकी हथियारों पर भी तालिबान के लड़ाकों ने कब्जा कर लिया।

डोनाल्ड ट्रंप का 'अंतिम संस्कार'; 13वें दिन 'तेरहवीं' और 'मृत्युभोज' भी होगा, भारत पर 50% ट्रैरिफ लगाने पर भगवा पार्टी का अनोखा विरोध