डेढ़ म‍िनट में जड़े 26 थप्‍पड़....लखनऊ की नामी यूनिवर्सिटी में लड़की ने दिखाई दबंगई

26 Slaps in One and a Half Minutes

26 Slaps in One and a Half Minutes

26 Slaps in One and a Half Minutes: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रा ने क्लासमेट को थप्पड़ जड़ा. कार में बिठाकर डेढ़ मिनट में 26 तमाचे बरसा दिए. पीड़ित लॉ स्टूडेंट ने कॉलेज जाना ही छोड़ दिया. कार में बैठाकर 2 क्लासमेट को छात्रा ने ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़े. छात्र की पिटाई का वीडियो बनवा कर वायरल किया. यह घटना एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस की पार्किंगकीबताई जा रही है.

दरअसल, यह पूरी घटना एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस की पार्किंग में की बताई जा रही है जहां एक छात्रा ने अपने दो क्लासमेट्स को कार में बैठाया और इसके बाद उसने एक लॉ स्टूडेंट पर करीब डेढ़ मिनट में 26 थप्पड़ जड़ दिए, जिससे छात्र डरा हुआ है. राजधानी लखनऊ में हुई इस चौंकाने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस में एक छात्रा ने अपने ही क्लासमेट की जमकर पिटाई कर दी.

छात्रा ने एक मिनट में जड़े 26 थप्पड़

वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रा अपने दोस्तों के सामने क्लासमेट को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ रही है. इतना ही नहीं, थप्पड़ का वीडियो भी वहीं मौजूद एक छात्र से बनाया, जिसे बाद में सौशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. पीड़ित छात्र के मुताबिक, वह इस घटना के बाद से मानसिक रूप से परेशान है और उसने कॉलेज जाना भी बंद कर दिया है.

पीड़ित छात्र ने क्या कहा?

छात्र का आरोप है कि कार में बैठाकर पहले उसकी बेइज्जती की गई. इसके बाद दोस्तों के बीच उसकी जानबूझकर इमेज खराब करने के लिए छात्रा द्वारा पीटा गया. छात्रा द्वारा छात्र की पिटाई का मामला अब कैंपस से बाहर भी सुर्खियों में है. इस तरह की घटना पर अभिभावक भी सवाल उठा रहे हैं. हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं और कैंपस सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं. फिलहाल, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.