Car snatched forcibly in Ambala: अंबाला में जबरन छीनी कार: पीड़ित को स्कॉर्पियो में बैठाकर दुकान की छत पर ले गए, स्टाम्प पेपर पर कराए साइन

अंबाला में जबरन छीनी कार: पीड़ित को स्कॉर्पियो में बैठाकर दुकान की छत पर ले गए, स्टाम्प पेपर पर कराए साइन

undefined

Car snatched forcibly in Ambala: The victim was taken to the roof of the shop in a

Car snatched forcibly in Ambala: अंबाला में एक व्यक्ति से कार छीनने और मारपीट का मामला सामने आया है। पंचकूला के रायपुर रानी निवासी अमित कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

घटना 15 जुलाई की है। अमित अपने दोस्त मनिक के साथ जग्गी सिटी सेंटर अंबाला शहर आया था। वापसी के दौरान उनकी कार का टायर पंचर हो गया। इसी दौरान हर्ष नाम का युवक अपने साथियों रणवीर, आशु, रोहित और एक अन्य व्यक्ति के साथ वहां पहुंचा।

हर्ष ने अमित को थप्पड़ मारकर कार की चाबी छीन ली। आरोपी अमित और उसके दोस्त मनिक को जबरदस्ती स्कॉर्पियो में बैठाकर साहा इलाके ले गए। वहां एक दुकान की छत पर ले जाकर मारपीट की। आरोपियों ने स्टाम्प पेपर पर जबरन साइन और अंगूठा लगवाया।

आरोपियों ने वीडियो बनाकर अमित से कहलवाया कि उसने हर्ष के पैसे देने हैं और कार गिरवी रखी है। आरोपी कार में रखे चेक व निजी दस्तावेज भी ले गए। पीड़ित ने पहले थाना बलदेव नगर में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बाद में डीएसपी क्राइम को शिकायत की गई। उनके आदेश पर वीरवार को बलदेव नगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।