54 का दूल्हा और 28 की दुल्हन, दिल्ली के नीतीश कटारा मर्डर केस से जुड़ा कनेक्शन

54 Year Old Groom and 28 year Old Bride

54 Year Old Groom and 28 year Old Bride

54 Year Old Groom and 28 year Old Bride: उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद डीपी यादव के 52 वर्षीय बड़े बेटे विकास यादव का विवाह शुक्रवार को बेहद सादगीपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. यह शादी डीपी यादव के गाजियाबाद में राजनगर स्थित आवास पर परिवार और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में आर्य समाज की वैदिक रीति-रिवाजों के साथ पूरी की गई.

जानकारी के मुताबिक, विकास यादव की जीवनसंगिनी 30 साल की हर्षिका यादव मूल रूप से फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद की रहने वाली हैं. उनके पिता सरकारी टीचर हैं. हर्षिका पढ़ाई में बेहद मेधावी रही हैं. उन्होंने बीएससी, बीटीसी और एमएससी की पढ़ाई पूरी की है और टेट परीक्षा भी पास की है. वहीं, इंटर कॉलेज में अध्यापक हैं. शादी के बाद परिवार ने बहू का स्वागत पारंपरिक रीति से किया.

शादी समारोह को लेकर डीपी यादव और पूरा परिवार बेहद उत्साहित नजर आया. मीडिया से बातचीत में डीपी यादव ने कहा कि वे आर्य समाज की शिक्षाओं और वैदिक परंपराओं में आस्था रखते हैं. इसी कारण विवाह आर्य समाज की वैदिक विधि से कराया गया. उन्होंने बताया कि यह विवाह पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सरल तरीके से हुआ, जिसमें केवल परिवार और कुछ नजदीकी मित्र शामिल हुए.​

परिवार द्वारा साझा की गई तस्वीरों में विवाह का पारंपरिक लेकिन सादगीपूर्ण स्वरूप स्पष्ट दिखा. किसी भव्य आयोजन की जगह इस शादी को घर के शांत वातावरण में नजदीकी रिश्तेदारों और मित्रों के बीच ही सम्पन्न किया गया.

2002 के चर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड

बता दें कि 2002 में नीतीश कटारा के अपहरण और हत्या के मामले में अदालत ने विकास यादव और उसके चचेरे भाई विशाल यादव को दोषी ठहराया था. यह हत्या कथित तौर पर नीतीश और भारती यादव (विकास की बहन) के प्रेम संबंधों के चलते हुई थी, जिसका परिवार ने विरोध किया था. इस मामले में तीसरे दोषी सुखदेव पहलवान को 20 साल की सजा मिली थी, हालांकि इस साल जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने उसे रिहा कर दिया. ​

दिल्ली हाई कोर्ट ने 22 अगस्त 2025 को विकास यादव की अंतरिम जमानत बढ़ाने से इनकार कर दिया था, क्योंकि उसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई जमानत को बढ़ाने का अधिकार क्षेत्र नहीं था. इसके बाद विकास ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. वह पिछले 23 साल से जेल में है और उसने अपनी मां की बीमारी के आधार पर पहले भी अंतरिम जमानत मांगी थी, जिसे 1 सितंबर को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया था.