Two cases of online fraud in Kaithal: कैथल में ऑनलाइन धोखाधड़ी के दो मामले: क्रेडिट कार्ड और शेयर मार्केट के नाम पर 68 हजार रुपए ठगे

कैथल में ऑनलाइन धोखाधड़ी के दो मामले: क्रेडिट कार्ड और शेयर मार्केट के नाम पर 68 हजार रुपए ठगे

undefined

Two cases of online fraud in Kaithal:

Two cases of online fraud in Kaithal: कैथल में साइबर ठगों ने दो अलग-अलग व्यक्तियों से 68 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। पहले मामले में गांव चाबा के हरदीप सिंह से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर करीब 40 हजार रुपए ठग लिए गए। हरदीप दिहाड़ी मजदूर हैं और उनके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है। 29 अगस्त को एक अज्ञात नंबर से उन्हें फोन आया। कॉलर ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट 90 हजार रुपए करने का प्रस्ताव दिया। हरदीप ने भेजे गए लिंक पर सहमति दे दी। इसके बाद उनके खाते से 39,967 रुपए कट गए।

दूसरे मामले में गांव अगौंध के प्रदीप शर्मा को शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगा गया। एक जुलाई को उन्हें व्हाट्सएप पर कॉल आई। आरोपियों ने शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर 28,500 रुपए की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवा ली। इसके बाद आरोपियों ने उनकी कॉल उठानी बंद कर दी।

गुहला थाना में दोनों पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई है। थाना एसएचओ विजेंद्र कुमार के अनुसार, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।