Wheat scam in Karnal: करनाल में गेहूं घोटाला: खुले गोदामों में सड़ा अनाज, 22 हजार बैग बिना रिकॉर्ड के मिले, एक गोदाम रजिस्टर में दर्ज नहीं

करनाल में गेहूं घोटाला: खुले गोदामों में सड़ा अनाज, 22 हजार बैग बिना रिकॉर्ड के मिले, एक गोदाम रजिस्टर में दर्ज नहीं

Wheat

Wheat scam in Karnal: Rotten grains in open warehouses, 22 thousand bags

Wheat scam in Karnal: करनाल के तरावड़ी इलाके में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रण विभाग का बड़ा घोटाला सामने आया है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने पांच दिन की जांच में पाया कि खुले गोदामों में रखा गेहूं पूरी तरह खराब हो गया है।

अधिकारियों की लापरवाही से न तो गेहूं को ढका गया और न ही कीड़ों से बचाव के लिए दवाई का प्रयोग किया गया। बारिश में भीगने और कीड़े लगने के कारण एफसीआई ने इस गेहूं को लेने से मना कर दिया।

जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। तरावड़ी में एफसीआई का 5 लाख 7 हजार 430 क्विंटल गेहूं स्टॉक था। इसमें से केवल 36 हजार क्विंटल ही उठाया जा सका। शेष स्टॉक या तो खराब मिला या फिर गड़बड़ी वाला निकला।

एचएसएएमबी में एक ऐसा गोदाम मिला जो विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज ही नहीं था। इस गोदाम में 2018 से 2025 तक का गेहूं रखा हुआ था। पुराने बोरों में नया माल भरकर स्टॉक छिपाया गया था। 2025-26 के गेहूं में करीब 600 बैग खराब मिले।

रिहान इंटरनेशनल गोदाम में 2021-22 के 1500 बैग बिना किसी रिकॉर्ड के मिले। कुल मिलाकर 22 हजार बैग ऐसे निकले जिनका विभागीय रिकॉर्ड में कोई हिसाब नहीं था। केसी राइस मिल में एफसीआई की टीम को 666 बैग पूरी तरह खराब मिले।