Father Sanitary Pad Video: 'मेरी बेटी को सैनिटरी पैड चाहिए, ब्लड आ रहा है'; एक बाप चीख-चीखकर एयरपोर्ट पर पैड मांगता रहा

'मेरी बेटी को सैनिटरी पैड चाहिए, ब्लड आ रहा है'; एक बाप चीख-चीखकर एयरपोर्ट पर पैड मांगता रहा, VIDEO दर्दनाक और शर्मनाक

A Father asks for sanitary pad for his daughter at the airport Video

A Father asks for sanitary pad for his daughter at the airport Video

Father Sanitary Pad Video: एक तरफ जहां देशभर में इंडिगो एयरलाइन की कई फ्लाइट्स देरी से चलने और कैंसिल होने से यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं इस बीच एक एयरपोर्ट से एक ऐसा हदय विदारक वीडियो सामने आया है जिसने इस देश के सिस्टम की सबसे शर्मनाक और दर्दनाक तस्वीर दुनिया के सामने ला दी है। एयरपोर्ट पर एक बाप अपनी बेटी के पीरियड आने पर उसके लिए सैनिटरी पैड मांगते हुए चीखता रह गया लेकिन स्टाफ ने कह दिया कि सर हम ऐसा नहीं कर सकते।

एयरपोर्ट पर चीख-चीखकर अपनी बेटी के लिए पैड मांगते हुए इस बाप का वीडियो शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर सामने आया है और तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर एक काउंटर पर यात्री भीड़ लगाकर खड़े हुए हैं और स्टाफ से अपनी फ्लाइट को लेकर सवाल-जवाब कर रहे हैं। कोई फ्लाइट देरी और कैंसिल होने से गुस्से में है तो कोई अन्य समस्या को लेकर बहस कर रहा है। इसी बीच भीड़ में मौजूद एक शख्स अपनी बेटी के लिए सैनिटरी पैड मांगते हुए चीखता हुआ दिखता है। बेटी के लिए पैड को लेकर इस शख्स में जहां मजबूरी झलक रही है तो वहीं साथ ही गुस्सा भी।

मेरे बेटी को पैड चाहिए, दे दो, दे दो...

ये शख्स पहले काउंटर पर एक सुरक्षा जवान से पैड की मांग करता है और हाथ फैलाते हुए कहता है, ''मेरे बेटी को पैड चाहिए, दे दो, दे दो...,'' इसके बाद यह शख्स आगे बढ़ते हुए एक महिला कर्मी से पैड की गुहार लगाता है और कहता है ''सिस्टर, सिस्टर... मेरी बेटी को सैनिटरी पैड चाहिए, मेरी बेटी को ब्लड आ रहा है... मुझे सैनिटरी पैड दे दो।'' बता दें कि पहले तो महिला कर्मी ने इस शख्स की बात नहीं सुनी लेकिन जब सुनी भी तो सीधे कह दिया कि ''सर हम ऐसा नहीं कर सकते''। जिसके बाद शख्स और गुस्से में आ गया और कहा ''क्यो नहीं ऐसा कर सकते, आप क्यों नहीं पैड दे सकते?''

सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?

सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखने के बाद हर कोई एक बार के लिए हैरान रह गया है और उस शख्स की तरह ही गुस्से में है। जो अपनी बेटी के लिए पैड के लिए मजबूरन गुस्से में चीखता रहा। किसी ने कहा, ''एक बाप की ये चीख काश इस देश के सिस्टम और सरकार के कानों तक पहुंच सकती। किसी ने लिखा, 'आज की सबसे दुखद और शर्मनाक तस्वीर', लोगों ने कहा कि, फ्लाइट्स को लेकर लोग पहले से हैरान हो रहे हैं। इसके ऊपर से एयरलाइन के पास बुनियादी चीज़े तक नहीं हैं।

किसी ने लिखा, ''एक पिता बेटी के लिए चीख-चीखकर सैनिटरी पैड मांग रहा है…पिता का क्रोध समझा जा सकता है… इसके साथ ही काउंटर पर स्टाफ़ की लाचारी भी समझी जा सकती है। लेकिन कसूर किसका है। कसूर है संबन्धित एयरलाइन का, नियामक संस्था का। इसके अलावा उड्डयन मंत्रालय क्या कर रहा है?'' बता दें कि, सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बन गया है और सीधे सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

वीडियो

इंडिगो की आज 500 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल और लेट

पिछले कुछ दिनों से देशभर में इंडिगो एयरलाइन की घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स कैंसिल और लेट हो रहीं हैं। जिससे यात्री बहुत परेशान दिख रहे हैं। वह जहां के तहां फंस गए हैं और उनसे कहा जा रहा है कि एक दिन बाद की फ्लाइट ले लीजिए। लेकिन उस फ्लाइट के बारे में भी कुछ स्पष्ट नहीं है। बताया जाता है कि इंडिगो की आज भी 500 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल और लेट हैं। दिल्ली, मुंबई, नागपुर, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, गोवा, अहमदाबाद, कोच्चि से आने-जाने वाली फ्लाइट्स या तो कैंसिल कर दी गईं हैं या फिर बहुत ज्यादा देरी से हैं।

इंडिगो फ्लाइट्स पर संकट क्यों?

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पर आखिरकार ये संकट क्यों आया है? दरअसल इसके पीछे सबसे बड़ा कारण फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) के नए नियमों का सख्ती से लागू होना है। इन नियमों के तहत Crew Members (चालक दल के सदस्यों) के काम के घंटों और आराम की अवधि में बदलाव किया गया है, ताकि थकान कम हो और उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। रात में लैंडिंग की संख्या सीमित की गई है ताकि उड़ान सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।

यही कारण है कि इंडिगो एयरलाइन हाल के दिनों में चालक दल की भारी किल्लत का सामना कर रही है। रात की उड़ानों और जल्दी-जल्दी होने वाले रोटेशन पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। क्योंकि इन नए नियमों के लागू होने से पहले इंडिगो ने अपने पायलटों और क्रू की संख्या में आवश्यक बढ़ोतरी नहीं की। पहले इंडिगो 'टाइट शेड्यूल' मॉडल पर काम कर रही थी, जिसमें कम स्टाफ के साथ अधिक उड़ानों का संचालन होता था। जैसे ही नए नियम लागू हुए, यह मॉडल टिक नहीं पाया और अचानक क्रू की भारी कमी सामने आ गई।

इसी कारण बड़ी संख्या में इंडिगो उड़ानें या तो रद्द करनी पड़ीं या फिर उनमें भारी देरी हुई। इसके अलावा, एयरस्पेस से जुड़ी पाबंदियां, एयर ट्रैफिक कंट्रोल की समस्याएं, खराब मौसम, और कुछ तकनीकी खामियां भी इस संकट को बढ़ाने वाले कारण बने। फिलहाल नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस पर नजर बना रखी है। डीजीसीए का कहना है कि इंडिगो में रद्द उड़ानों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है और यह सामान्य स्तर की तुलना में काफी अधिक है.